scorecardresearch
 

कौन हैं KBC 11 में आई ये कंटेस्टेंट? जिसे खुद सेट पर लेकर आए अमिताभ बच्चन

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11 के गुरुवार के एपिसोड में राकेश शर्मा बतौर गेस्ट कंटेस्टेंट हॉट सीट पर बैठेंगी. अमिताभ बच्चन खुद राकेश शर्मा को 'कौन बनेगा करोड़पति' के सेट पर लेकर आएंगे.

Advertisement
X
केबीसी में राकेश शर्मा.
केबीसी में राकेश शर्मा.

Advertisement

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11 के गुरुवार के एपिसोड में राकेश शर्मा बतौर गेस्ट कंटेस्टेंट हॉट सीट पर बैठेंगी. अमिताभ बच्चन खुद राकेश शर्मा को 'कौन बनेगा करोड़पति' के सेट पर लेकर आएंगे. सोनी टीवी ने इंस्टाग्राम पर शो के इस खास एपिसोड का प्रोमो वीडियो शेयर किया है जिसमें राकेश अपना विस्तृत परिचय देती नजर आ रही हैं.

राकेश शर्मा बताती हैं कि वह HRD मिनिस्ट्री में डायरेक्टर की पोस्ट से रिटायर्ड हैं. वह बताती हैं कि उन्होंने राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के साथ भी काम किया है. वह साल 2002 से लेकर 2007 तक बतौर OSD (Officer on Special Duty) अब्दुल कलाम के साथ थीं. राकेश शर्मा कहती हैं कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था उन्हें राष्ट्रपति के साथ काम करने का मौका मिलेगा.

राकेश बताती हैं कि प्रेसिडेंट के साथ काम करना उनकी जिंदगी के कुछ सबसे खूबसूरत सालों में से था. राष्ट्रपति कार्यालय में कार्यरत पहली OSD बनीं राकेश बताती हैं कि उनके सहकर्मी कई बार इस बात का मजाक बनाते थे कि प्रेसिडेंट समझे नहीं होगें कि राकेश महिला हैं या पुरुष, इसलिए उनका चयन हो गया था. उन्होंने कहा कि जब तक उन्होंने कलाम के साथ काम किया वह भूल गई थीं कि उनके जीवन में पिता की कमी है.

Advertisement

कलाम के साथ बिताए वक्त को याद करते हुए राकेश बताती हैं कि वह कहा करते थे कि किसी बच्चे को अगर किसी अच्छे टीचर के साथ 7 साल के लिए छोड़ दिया जाए तो शैतान भी उसे बिगाड़ नहीं सकता है. उन्होंने कहा, "कलाम साब के साथ काम करके इतना कुछ सीखा कि जिंदगी को देखने का नजरिया ही बदल गया."

View this post on Instagram

A most remarkable and accomplished individual, Rakesh Sharmaji's accolades will leave you astonished. Learn about her amazing career and hear her story on #KBC, this Wednesday and Thursday at 9 PM @amitabhbachchan

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on

राकेश ने कहा, "मैंने ये सीखा कि एक-दो जोड़ी कम कपड़े भी पहन लेंगे तो चल जाएगा लेकिन अगर कुछ लोगों की मदद कर देंगे तो इससे उनकी जिदंगी बदल जाएगी. यही सोचकर मैंने केबीसी में आने का फैसला किया है." देखना होगा कि राकेश कौन बनेगा करोड़पति में किसी चैरिटी के लिए खेलती हैं और कितनी धनराशि जीत पाती हैं.

Advertisement
Advertisement