कौन बनेगा करोड़पति 11 के बुधवार के एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने अपने कॉलेज के दिनों को याद किया. उन्होंने दिल्ली में बिताए उन दिनों की बात की जब वह स्टूडेंट हुआ करते थे और खूबसूरत लड़कियों के साथ बस में सफर करते थे. अमिताभ बच्चन ने बताया कि वह स्टॉप पर बस में खूबसूरत लड़कियों के चढ़ने का इंतजार करते थे.
अमिताभ ने कहा, ''मैं तीन मूर्ति के पास रहता था और अपने दैनिक आवागमन के तौर पर कॉलेज जाने के लिए बस लेता था. यह बस संसद और कनॉट प्लेस के आसपास से होकर जाती थी और आगे मुझे मेरे यूनिवर्सिटी तक छोड़ती थी.''
T 3277 - Is it just coincidence or confirmed conformed coexistence , that most festivities of the several distinct different , fall around the same day and time .. pic.twitter.com/uxzkO51Txl
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 3, 2019
T 3275 - striding out of the end of another .. last shots tonight for JHUND .. 💞🙏 pic.twitter.com/JfU7q79PxO
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 31, 2019
बिग बी ने बताया, ''इस रास्ते से विशेष तौर पर सीपी से आईपी कॉलेज व मिरांडा हाउस जाने वाली सुंदर लड़कियां यह बस लेती थीं. इसलिए हम तेजी से बस के स्टॉप पर रुकने और इसमें सुंदर लड़कियों के चढ़ने का इंतजार करते थे. कई सालों के बाद जब मैंने यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री लेकर नौकरी शुरू कर दी तो मैं उन खूबसूरत महिलाओं में से एक से मिला, जो मेरी बस में यात्रा करती थीं."
बातचीत के दौरान उस महिला ने अमिताभ से कहा कि कॉलेज के उन दिनों में बस यात्रा के दौरान वह भी उनकी एक झलक पाने के इंतजार में रहती थीं. महिला अपने दोस्त प्राण के साथ बस स्टाप पर खड़ी होती थी. महिला ने कहा कि जब बस आती थी तो उसके मन में एक ही विचार आता था- 'प्राण (उसका दोस्त) जाए पर बच्चन न जाए!'