scorecardresearch
 

KBC कंटेस्टेंट से इम्प्रेस हुए अमिताभ बच्चन, नाम दिया जल पुरुष

शो में अमिताभ ने सोनू से पूछा कि हमने देखा कि आप पानी की मशीनों की देखरेख करते हैं. ये मशीन क्या करती है. इस पर सोनू कहते हैं कि वो पानी को फिल्टर करती हैं. तो अमिताभ पूछते हैं कि पानी को फिल्टर क्यों किया जा रहा है. अमिताभ बच्चन ने इम्प्रेस होकर सोनू को जल पुरुष का नाम दे दिया.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

कौन बनेगा करोड़पति 12 को लेकर जबरदस्त बज है. फैंस को शुरुआत से ही शो काफी पसंद आता है. शो का पहला एपिसोड 28 सितंबर को प्रीमियर हुआ. मंगलवार को हॉटसीट पर सोनू कुमार गुप्ता बैठे हैं. शो में उन्होंने अपनी जर्नी के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि मशीनों के साथ उनका काफी अच्छा कनेक्शन है. बचपन से ही उन्हें मशीनों से लगाव रहा है. सोनू से अमिताभ बच्चन भी काफी इम्प्रेस हुए.

Advertisement

सोनू को अमिताभ ने दिया जल पुरुष नाम

अमिताभ बच्चन ने इम्प्रेस होकर सोनू को जल पुरुष का नाम दे दिया. अमिताभ कहते हैं हम आपको एक शीर्षक दे दें तो बुरा तो नहीं मानेंगे. मैं आपको जल पुरुष बनाना चाहता हूं. इसके बाद अमिताभ उन्हें जल पुरुष कहकर संबोधित किया.

दिल्ली में ऐसे पानी को फिल्टर करते थे अमिताभ

शो में अमिताभ ने सोनू से पूछा कि हमने देखा कि आप पानी की मशीनों की देखरेख करते हैं. ये मशीन क्या करती है. इस पर सोनू कहते हैं कि वो पानीको फिल्टर करती हैं. तो अमिताभ पूछते हैं कि पानी को फिल्टर क्यों किया जा रहा है. तो सोनू बताते हैं कि पानी बहुत गंदा आ रहा है. तो अमिताभ कहते हैं कि हमारे जमाने में जब हम दिल्ली में रहते थे तो गर्मियों में हम बाहर सोते थे, तो रात में थोड़ी ठंड हो जाती थी, तो हम हीं सुराही रखते थे तो उसी सुराही में से सुबह पानी पीते थे. तो वो तो फिल्टर हो जाता था. तो सोनू बताते हैं कि हां पानी की गंदगी सारी नीचे बैठ जाती है तो वो फिल्टर हो जाता है.

Advertisement

बता दें कि सोनू 29 साल के हैं. वो रायपुर छत्तीसगढ़ में रहते हैं. 10 सालों से वो वहां पर सर्विस टेक्निशियन के रूप में काम कर रहे है. उन्हें मशीनों से बहुत प्यार है.  
 

 

 

Advertisement
Advertisement