scorecardresearch
 

केबीसी के सेट पर अमिताभ को करमवीर ने कहा 'दुलारा भाई', ऐसा था बिग-बी का रिएक्शन

समाज सेविका फूलबासन जी ने केबीसी के मंच पर शिरकत की. उनके सादे-सरल स्वभाव ने अमिताभ बच्चन का दिल जीत लिया. फूलबासन जी ने अमिताभ को सबका दुलारा भाई कह कर संबोधित किया. इसपर अमिताभ ने रिएक्ट भी किया.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

केबीसी के सेट पर यूं तो कई सारे कंटेस्टेंट्स आते हैं और अपना भाग्य आजमाते हैं. मगर कुछ कंटेस्टेंट ऐसे भी होते हैं जो दिल जीत ले जाते हैं. अपनी हाजिरजवाबी की वजह से तो कभी अपनी परफॉर्मेंस के दम पर. कभी बुलंद इरादे लिए तो कभी अपने सुंदर विचारों से. ऐसा ही केबीसी के सेट पर तब देखने को मिला जब समाज सेविका फूलबासन जी ने शिरकत की. उनके सादे-सरल स्वभाव ने अमिताभ बच्चन का दिल जीत लिया. फूलबासन जी ने अमिताभ को सबका दुलारा भाई कह कर संबोधित किया. इसपर अमिताभ ने रिएक्ट भी किया. 

Advertisement

दरअसल शो में बातचीत के दौरान फूलबासन जी ने अमिताभ बच्चन की तारीफ के पुल बांधे. बाकी बातें तो अमिताभ बच्चन ने अपने अंदाज में इग्नोर कर दीं मगर जब फूलबासन जी ने कहा कि वे और उनके गांव की महिलाएं उन्हें दुलारा भाई कह कर बुलाती हैं तो अमिताभ बच्चन बड़े इंप्रेस हुए. वे फूलबासन जी की प्यारी बातों से काफी प्रभावित दिखे. इसके बाद जब एक-दो बार फूलबासन जी ने उन्हें सर कह कर बुलाया तो अमिताभ ने उन्हें टोकते हुए कहा कि वे उन्हें सर ना कहें और अनुरोध किया कि भाई कह कर ही बुलाएं.

देखें: आजतक LIVE TV

50 लाख जीतने वाली पहली कंटेस्टेंट

बता दें कि शो में फूलबासन जी के साथ शो में एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने भी शिरकत की. उन्होंने फूलबासन का गेम के दौरान भरपूर साथ दिया. फूलबासन ने बड़ी समझदारी के साथ ये गेम खेला और अपने संगठन के लिए 50 लाख रुपए जीते. ये गेम कई मायने में बेहद खास रहा. अपने विचारों और हौसलों से फूलबासन जी ने सभी को प्रेर‍ित तो किया ही साथ ही वे केबीसी सीजन 12 में 50 लाख रुपए जीतने वाली पहली कंटेस्टेंट भी बनीं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement