scorecardresearch
 

KBC 13: अमिताभ बच्चन ने जैकी श्रॉफ पर बरसाया प्यार, गिफ्ट की अपनी Autographed बो टाई

अमिताभ बच्चन ने अपनी स्पेशल डिजाइनर बो टाई पर अपना ऑटोग्राफ साइन कर उसे जैकी श्रॉफ को तोहफे के तौर पर दिया, जिसे पाकर जैकी बेहद खुश हैं. जैकी ने अमिताभ बच्चन द्वारा उन्हें गिफ्ट की गई ऑटोग्राफ्ड बो टाई का फोटो अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किया है.

Advertisement
X
सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ और अमिताभ बच्चन
सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ और अमिताभ बच्चन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केबीसी में नजर आएंगे जैकी और सुनील
  • अमिताभ बच्चन ने जैकी श्रॉफ को दिया खास गिफ्ट
  • जैकी श्रॉफ ने शेयर किया फोटो

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का स्टाइल हमेशा से ही चर्चा में रहा है. अमिताभ इन दिनों गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 13 होस्ट कर रहे हैं. इस हफ्ते शो के शानदार शुक्रवार एपिसोड में बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ नजर आएंगे. अमिताभ बच्चन ने जैकी श्रॉफ से मिलने के बाद उनपर बेशुमार प्यार बरसाया और अपनी स्पेशली डिजाइन बो टाई जैकी श्रॉफ को गिफ्ट की. 

Advertisement

अमिताभ बच्चन का जैकी श्रॉफ को खास गिफ्ट

अमिताभ बच्चन ने अपनी स्पेशल डिजाइनर बो टाई पर अपना ऑटोग्राफ साइन कर उसे जैकी श्रॉफ को तोहफे के तौर पर दिया, जिसे पाकर जैकी बेहद खुश हैं. जैकी ने अमिताभ बच्चन द्वारा उन्हें गिफ्ट की गई ऑटोग्राफ्ड बो टाई का फोटो अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किया है. फोटो के साथ जैकी ने एक स्पेशल नोट भी लिखा है. उन्होंने कैप्शन में बताया है कि वो हमेशा से बिग बी का ऑटोग्राफ लेना चाहते थे, लेकिन वैसा हो नहीं पाया. 

जैकी श्रॉफ ने कैप्शन में लिखा, "अमिताभ बच्चन सर, कुछ साल पहले मैं आपका ऑटोग्राफ लेना चाहता था. लेकिन कुछ कारणों की वजह से ऐसा हो नहीं पाया. केबीसी पर मुझे ये मौका मिला और इसको मांगने से खुद को रोक नहीं पाया. इतने ग्रेशियस और प्यार और अपनी खूबसूरत नेकटाई को मेरे लिए साइन करने के लिए बहुत शुक्रिया. मैं इसे हमेशा संजो कर रखूंगा."

Advertisement

नव्या ने बजाया पियानो तो खुश हुए अमिताभ बच्चन, VIDEO शेयर कर कही ये बात 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jackie Shroff (@apnabhidu)

Kartik Aaryan पहाड़ों पर भटके रास्ता, पुलिस वालों ने घेरा, लेने लगे सेल्फी, Video

सुनील शेट्टी ने भी शेयर की सेट से फोटो 
बता दें कि शो से जीतने वाली धनराशि को जैकी Thalassemics India और सुनील शेट्टी विपला फाउंडेशन को डोनेट करेंगे. सुनील शेट्टी ने सोशल मीडिया पर शो से एक झलक फैंस के साथ शेयर की है. फोटो में सुनील और जैकी हॉटसीट पर बैठे नजर आ रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए सुनील ने लिखा- किधर अपुन लोग? शो में गेम खेलने के साथ-साथ जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी काफी एंजॉय भी करेंगे.

 

Advertisement
Advertisement