टीवी के सबसे बड़े गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 13 में कई लोग करोड़पति बनने का सपना लेकर आते हैं. लेकिन 1 करोड़ के सवाल तक कुछ ही लोग पहुंच पाते हैं. अब शो के नए प्रोमो वीडियो में कंटेस्टेंट हुसैन 50 लाख रुपये का सही जवाब देकर 1 करोड़ रुपये के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.
हुसैन ने जीते 50 लाख रुपये
चैनल के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शो का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के सामने हुसैन बैठे हुए नजर आ रहे हैं. हुसैन शानदार गेम खेलते हुए 50 लाख रुपये जीत जाएंगे.
50 लाख रुपये के सवाल का सही जवाब देने के बाद अब कल के एपिसोड में अमिताभ बच्चन हुसैन से 1 करोड़ रुपये के लिए सवाल पूछते हुए नजर आएंगे. अब यह देखने वाली बात होगी कि कौन बनेगा करोड़पति 13 शो को एक नया करोड़पति मिलता है या नहीं.
Amitabh Bachchan की वो अनदेखी तस्वीर जिसमें मां तेजी बच्चन के साथ दिखा बिग बी का अभिनय
इन 10 फिल्मों में डबल रोल प्ले कर चुके हैं Amitabh Bachchan, क्या आपने देखी?
खास कैप्शन के साथ शेयर किया गया वीडियो
चैनल ने शो के नए प्रोमो वीडियो को एक शानदार कैप्शन के साथ शेयर किया है. चैनल ने कैप्शन में लिखा- "कल रात देखिए कि कैसे हमारे कंटेस्टेंट हुसैन अपनी मेहनत से 50 लाख रुपये जीत लेते हैं. पर क्या अब वो 1 करोड़ के सवाल का सही जवाब दे पाएंगे?"
जीते हुए पैसों से घर खरीदेंगे हुसैन
अमिताभ बच्चन से शो में बात करत हुए हुसैन ने बताया कि वो जीती हुए पैसों अपना घर खरीदेंगे. बता दें कि शो में अब तक 1 करोड़ के सवाल तक तो कई कंटेस्टेंट्स पहुंचे हैं. लेकिन हिमानी बुंदेला ही शो में अब तक 1 करोड़ रुपये की धनराशि जीत पाई हैं. ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि हुसैन 1 करोड़ रुपये के सवाल का सही जवाब देकर इस सीजन के अगले करोड़पति बनते हैं या नहीं.