scorecardresearch
 

Kaun Banega Crorepati जोश से भरे अमिताभ बच्चन, ज्ञान के 13वें अभियान की घोषणा, देखना मत भूलिए KBC

प्रोमो में अमिताभ बोल रहे हैं- आदर, आदाब, अभिनंदन, आभार. मैं अमिताभ बच्चन आपको नमस्कार करता हूं और आज से ज्ञान के तेहरवें अभियान के शुभारंभ की घोषणा करता हूं. आरंभ हो ज्ञानदार, धनदार और शानदार का कौन बनेगा करोड़पति

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केबीसी का नया प्रोमो
  • अमिताभ बच्चन की जोश से भरी एंट्री
  • शो को लेकर हो रही चर्चा

कौन बनेगा करोड़पति 13 जल्द फैंस को एंटरटेन करने के लिए तैयार है. शो 23 अगस्त से रात 9 बजे शुरू होगा. शो को लेकर जबरदस्त माहौल क्रिएट किया जा रहा है. हर बार की तरह अमिताभ बच्चन ही इस शो के होस्ट होंगे. अब शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ है. इस प्रोमो में अमिताभ बच्चन जोश से भरे हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement

सोनी टीवी ने शेयर किया प्रोमो
प्रोमो में अमिताभ बोल रहे हैं- आदर, आदाब, अभिनंदन, आभार. मैं अमिताभ बच्चन आपको नमस्कार करता हूं और आज से ज्ञान के तेहरवें अभियान के शुभारंभ की घोषणा करता हूं. आरंभ हो ज्ञानदार, धनदार और  शानदार का कौन बनेगा करोड़पति

बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति को हर बार (एक सीजन छोड़ दिया जाए तो) अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं. अमिताभ कौन बनेगा शो का पर्याय बन गए हैं. अमिताभ की होस्टिंग फैंस को काफी पसंद की जा रही है. अमिताभ होस्टिंग स्टाइल फैंस को इम्प्रेस करती हैं. अमिताभ के कॉस्ट्यूम भी चर्चा बटोरते हैं. शो में एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े किस्से भी शेयर करते हैं. 


Saif Ali Khan संग पूल में Kareena Kapoor, मालदीव वेकेशन से शेयर की फोटोज

Afghanistan Taliban Crisis अफगानी फिल्ममेकर ने लगाई लोगों से अन्याय के खिलाफ चुप्पी तोड़ने की गुहार, अनुराग कश्यप आए सपोर्ट में

Advertisement

शो को प्रमोट करने के लिए एक फिल्म भी बनाई गई. इसे तीन हिस्सों में शेयर किया गया. प्रमोशनल फिल्म को भी फैंस से भरपूर प्यार मिला.

अमिताभ के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी लीड रोल में हैं. अमिताभ मेडे, गुड न्यूज, झुंड और चेहरे जैसी फिल्मों में भी दिखेंगे. अमिताभ 78 साल की उम्र में भी काम को लेकर जोश से भरे हैं और लोगों को इंस्पायर भी करते हैं.
 

 

Advertisement
Advertisement