कौन बनेगा करोड़पति 13 जल्द फैंस को एंटरटेन करने के लिए तैयार है. शो 23 अगस्त से रात 9 बजे शुरू होगा. शो को लेकर जबरदस्त माहौल क्रिएट किया जा रहा है. हर बार की तरह अमिताभ बच्चन ही इस शो के होस्ट होंगे. अब शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ है. इस प्रोमो में अमिताभ बच्चन जोश से भरे हुए नजर आ रहे हैं.
सोनी टीवी ने शेयर किया प्रोमो
प्रोमो में अमिताभ बोल रहे हैं- आदर, आदाब, अभिनंदन, आभार. मैं अमिताभ बच्चन आपको नमस्कार करता हूं और आज से ज्ञान के तेहरवें अभियान के शुभारंभ की घोषणा करता हूं. आरंभ हो ज्ञानदार, धनदार और शानदार का कौन बनेगा करोड़पति
बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति को हर बार (एक सीजन छोड़ दिया जाए तो) अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं. अमिताभ कौन बनेगा शो का पर्याय बन गए हैं. अमिताभ की होस्टिंग फैंस को काफी पसंद की जा रही है. अमिताभ होस्टिंग स्टाइल फैंस को इम्प्रेस करती हैं. अमिताभ के कॉस्ट्यूम भी चर्चा बटोरते हैं. शो में एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े किस्से भी शेयर करते हैं.
Saif Ali Khan संग पूल में Kareena Kapoor, मालदीव वेकेशन से शेयर की फोटोज
शो को प्रमोट करने के लिए एक फिल्म भी बनाई गई. इसे तीन हिस्सों में शेयर किया गया. प्रमोशनल फिल्म को भी फैंस से भरपूर प्यार मिला.
अमिताभ के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी लीड रोल में हैं. अमिताभ मेडे, गुड न्यूज, झुंड और चेहरे जैसी फिल्मों में भी दिखेंगे. अमिताभ 78 साल की उम्र में भी काम को लेकर जोश से भरे हैं और लोगों को इंस्पायर भी करते हैं.