अमिताभ बच्चन के क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति का 13वां सीजन जल्द शुरू होने जा रहा है. यह शो 23 अगस्त से ऑन-एयर होगा और इसके प्रोमो आना शुरू हो गए हैं. शो की हॉटसीट पर बैठने वाले पहले कंटेस्टेंट यंग साइंटिस्ट ज्ञानराज होंगे. ज्ञानराज ने झारखंड जैसे पिछले राज्य को ISRO के सपने दिखाए हैं.
शो में आएंगे यंग साइंटिस्ट
केबीसी के प्रोमो में अमिताभ बच्चन ज्ञानराज के बारे में कहते हैं, 'ज्ञानराज बच्चों को नए-नए तरीकों से शिक्षित करते हैं.' इस पर ज्ञानराज बताते हैं कि 'सुनने में थोड़ा अजीब लगेगा कि झारखंड जैसे पिछड़े राज्य में बच्चे रोबॉटिक्स और ड्रोन पर काम करते है. मैं अपने बच्चों को इतना काबिल बना रहा हूं कि इसरो खुद उन्हें निमंत्रित करे.' अमिताभ बच्चन ने ज्ञानराज के बारे में बताया कि वह उन यंग साइंटिस्ट के ग्रुप में शामिल हैं जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को परामर्श देने के लिए चुना गया है.
करण बूलानी संग शादी के बाद रिया कपूर ने शेयर की पहली तस्वीर, लिखा इमोशनल नोट
प्रोमो के वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'ज्ञानराज, जिन्होंने अपने रोमांचक तरीकों से झारखंड जैसे पिछड़े राज्य में सजाए इसरो के सपने. मिलिए यंग साइंटिस्ट से केबीसी में और देखिए उनके सपनों की उड़ान.'
Gyaanraj, jinhone apne romanchak tariko se, jharkhand jaise pichde rajya mein sajaye ISRO ke sapne. Miliye yeh young scientist se KBC mein aur dekhiye unke sapno ki udaan.#KBC13 #JawaabAapHiHo pic.twitter.com/teOe9sd00c
— sonytv (@SonyTV) August 16, 2021
बता दें कि केबीसी 13 का ऐलान इस साल की शुरुआत में हुआ था और मई के महीने में शो के रजिस्ट्रेशन शुरू हुए थे. अब टीवी का सबसे पॉपुलर गेम शो दस्तक देने के लिए तैयार है. अमिताभ बच्चन एक बार फिर शो को होस्ट कर रहे हैं. कोरोना की गाइडलाइन्स को ध्यान में रखते हुए शो को शूट किया जा रहा है. 23 अगस्त से केबीसी आपके टीवी स्क्रीन पर होगा.