Kaun Banega Crorepati 13 के इस बार शुक्रवार का वार स्पेशल ऐपिसोड में अमिताभ बच्चन से मिलने सोनू सूद और कपिल शर्मा पहुंचे थे. फिटनेस फ्री सोनू सूद से बिग को बताया कि वे उन्होंने किस कदर कपिल को जिम जाने के लिए मोटिवेट किया है.
बहाना बनाते थे कपिल
सोनू जब कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे, तब उन्होंने कपिल से रिक्वेस्ट की थी कि कपिल जिम जाना शुरू कर दें और एक हेल्दी रूटीन को फॉलो करें. सोनू ने कहा, मैंने अपने ट्रेनर योगेश से कहा था कि वो सुबह कपिल के घर पहुंच जाए और तब तक वापस न आए, जब तक कपिल अपना वर्कआउट सेशन स्टार्ट न कर दें. लेकिन कपिल हमेशा उनके ट्रेनर को कभी सोना, तो कभी नहीं होने का बहाना देकर स्किप कर जाते थे.
शाहरुख के बेटे के लिए जूही चावला की दुआ- भगवान तुम्हें तकलीफों से बचाए
सोनू ने ट्रेनर को दी थी ये हिदायत
सोनू आगे कहते हैं, मैंने योगेश को कड़ी हिदायत दी थी कि वे कपिल से मिले बिना बाहर न निकलें, भले ही रात क्यों न हो जाए. आखिरकार, कपिल पाजी ने देर सवेर सही लेकिन फिटनेस रेजिम को अपना लिया है और आज भी इसे फॉलो करते हैं. इस बात को कई साल हो गए हैं.
जन्मदिन पर क्यों NCB ऑफिस पहुंचे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान?
इंजरी की वजह छूट जाता है जिम
सोनू की इस बात पर सफाई देते हुए कपिल ने कहा, इतने इंटेंस वर्कआउट जिम को स्किप करने का कारण यह है कि मैं सोनू सर की तरह हार्डकोर जिम कभी नहीं कर पाऊंगा. हां बीच में मुझे दो बार इंजरी होने के कारण मैंने अपना जिम बंद कर दिया था.इस साल भी जनवरी में मुझे इंजरी हुई थी, जहां मुझे रेस्ट करने की नसीहत दी गई थी. इससे मेरा वजन वापस से बढ़ गया था. दरअसल बहुत सारी चीजें एक साथ हो रही हैं. मैंने बहुत से प्रोजेक्ट अपने हाथों में ले लिए हैं जिसकी वजह से मैं बार-बार इंजर्ड हो रहा हूं. लेकिन अब हेल्दी डायट और खुद को मेंटेन करने के बाद इन सब इंजरी से भी काबू पा ही लूंगा.
सोनू की वजह से आया फिटनेस में इंट्रेस्ट
कपिल कहते हैं, ,सोनू ने सही कहा है, जिस ट्रेनर योगेश को उन्होंने मुझे दिया है. वो मुझे कहीं जाने ही नहीं देता था. मैं सोनू पाजी का शुक्रिया करना चाहूंगा कि उन्होंने मुझे फिट और फोकस बनाए रखने में काफी एफर्ट लगाए हैं. जिन्होंने मुझसे कहा था हर चीज तुम्हारे लिए सही जा रही हैं. लोग तुम्हारा शो देखकर इंजॉय करते हैं. अगर तुम फिट रहोगे, तो ज्यादा बेहतर होगा. तो उन्होंने ही मुझे फिटनेस की दुनिया से परिचय करवाया है और अब मुझे इसका अडिक्शन हो गया है. अपनी पहली फिल्म में मैं बहुत फिट नजर आया था और अब भी वो जारी है.