scorecardresearch
 

कौन बनेगा करोड़पति 13: पहला शुक्रवार होगा शानदार, ये 2 क्र‍िकेटर्स संभालेंगे हॉटसीट

शो की बात करें तो इस बार का शो काफी अलग होने वाला है. शो में कई सारे बदलाव देखने को मिलेंगे. फैंस की फेवरेट लाइफलाइन ऑडियंस पोल वापस आ गई है. पिछले सीजन में कोरोना महामारी के कारण ऑडियंस को सेट पर नहीं लाया गया था. इसी वजह से लाइफ लाइन को हटाना पड़ा था.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केबीसी में हुए कई बदलाव
  • शानदार शुक्रवार में होंगे ये गेस्ट
  • अमिताभ बच्चन करेंगे होस्ट

एक्टर अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति 13 एक बार फिर ज्ञान के सागर में डुबोने के लिए तैयार है. शो 23 अगस्त से रात 9 बजे ऑन एयर होगा. शो में हर बार शुक्रवार का एपिसोड बेहद खास होता है. इस एपिसोड में कोई सेलिब्रिटी गेस्ट एंट्री लेते है. 

Advertisement

शानदार शुक्रवार होगा स्पेशल
रिपोर्ट्स हैं कि इस सीजन के पहले शानदार शुक्रवार में सेलिब्रेटी गेस्ट क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और सौरभ गांगुली हॉट सीट पर बैठने वाले हैं. करमवीर स्पेशल की जगह अब शानदार शुक्रवार होगा. इसमें सेलिब्रिटी गेस्ट शो में शामिल होंगे. सौरभ गांगुली और वीरेंद्र सहवाग 27 अगस्त को शो में नजर आएंगे. हालांकि, इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. 

लंदन में विराट कोहली-अनुष्का शर्मा की लंच डेट, शेफ संग फोटो हुई वायरल

16 हजार के ब्रालेट- थाई स्लिट स्कर्ट में मौनी रॉय का स्टनिंग बीच लुक वायरल, PHOTOS

शो की बात करें तो इस बार का शो काफी अलग होने वाला है. शो में कई सारे बदलाव देखने को मिलेंगे. फैंस की फेवरेट लाइफलाइन ऑडियंस पोल वापस आ गई है. पिछले सीजन में कोरोना महामारी के कारण ऑडियंस को सेट पर नहीं लाया गया था. इसी वजह से लाइफ लाइन को हटाना पड़ा था. इस बार शो में ऑडियंस देखने को मिलेगी. वहीं शो में धुक-धुक जी, फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट- ट्रिपल टेस्ट एड हो गए हैं. 

Advertisement

गेम टाइमर को धुक धुक जी का नाम दिया गया है. वहीं फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट को फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट - ट्रिपल टेस्ट में बदल दिया गया है.   

वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं. वो चेहरे, ब्रह्मास्त्र, झुंड, गुड न्यूज, मेडे जैसी फिल्मों का हिस्सा होंगे. 
  
 

 

Advertisement
Advertisement