scorecardresearch
 

KBC 14 से जुड़ा 75 लाख का नया ट्विस्ट, बढ़ी प्राइज मनी, कितने करोड़ का होगा जैकपॉट?

बिग बी ने जता दिया है कि इस बार प्राइज लेवल कुछ अलग होने वाले हैं. केबीसी के 14वें सीजन में कुछ नए पड़ाव ऐड किए गए हैं. एक्टर ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के 75 साल पूरे होने पर 75 लाख का पड़ाव भी जोड़ा गया है.

Advertisement
X
amitabh bachchan  kbc
amitabh bachchan kbc

कौन बनेगा करोड़पति टीवी का सबसे पॉपुलर और एक हाइली अवेटेड शो है. आपको बता दें कि ये शो जल्दी ही आपके टेलीविजन स्क्रिन पर वापसी करने वाला है. इस बार भी इस जनरल नॉलेज बेस्ड क्विज शो को अमिताभ बच्चन होस्ट करने वाले हैं. एक्टर को शो में उनके सीरियस कम मजेदार अंदाज के लिए जाना जाता है. शो के जरिए आम आदमी को क्विज खेलने पर बड़ी रकम इनाम में दी जाती है, लेकिन इस बार इस प्राइज मनी को और भी बढ़ा दिया गया है.

Advertisement

फिर खेल सकेंगे क्विज, जीतेंगे प्राइज मनी

हाल ही में सोनी टीवी ने शो का एक प्रोमो शेयर कर बताया कि इस बार प्राइज मनी को और बढ़ा दिया गया है. वहीं एक नया पड़ाव भी जोड़ा गया है. सोनी टीवी ने प्रोमो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा- 'इस साल केबीसी में होगा कुछ नया, 7.5 लाख का जैकपॉट और जुड़ेगा 75 लाख का नया पड़ाव. KBC 2022 जल्द आ रहा है.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

प्रोमो वीडियो में अमिताभ बच्चन एक गेस्ट संतोष को बधाई देते दिखते हैं. जहां वो कहते हैं कॉन्ग्रचुलेशन्स आप एक करोड़ जीत गए हैं. अमिताभ आगे पूछते हैं कि क्या आप आगे गेम खेलना चाहेंगे या नहीं? जिसके बाद संतोष सोच में पड़ जाते हैं. फिर अमिताभ कहते हैं कि अगर आपने अगले सवाल का सही जवाब दिया तो आप 7.5 करोड़ जीत जाएंगे लेकिन अगर आपने गलत जवाब दिया तो सीधा 75 लाख पर आ जाएंगे, और इसी अमाउंट के साथ घर जाएंगे. इस खुलासे के साथ बिग बी ने बड़ी विनिंग अमाउंट पर से पर्दा उठाया है. 

Advertisement

बिग बी ने जता दिया है कि इस बार प्राइज लेवल कुछ अलग होने वाले हैं. केबीसी के 14वें सीजन में कुछ नए पड़ाव ऐड किए गए हैं. एक्टर ने बताया कि 75वें स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर 75 लाख का पड़ाव भी जोड़ा गया है. कंटेस्टेंट्स के लिए ये एक बड़ी खुशखबरी है कि अब उन्हें खाली हाथ नहीं जाना पड़ेगा. 

आपको बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति के हर सीजन में कई सेलेब्रिटीज भी शामिल होते हैं. केबीसी के 13वें सीजन में दीपिका पादुकोण, फाराह खान, सुनील शेट्टी, विरेंद्र सहवाग, राजकुमार राव, कृति सेनन, नीरज चोपड़ा और इंडियन हॉकी टीम के प्लेयर श्रीजेश भी हॉट सीट पर नजर आए थे. 

 

Advertisement
Advertisement