scorecardresearch
 

KBC 14 के मंच पर पहली बार किसी कंटेस्टेंट ने उतारी शर्ट, अमिताभ बच्चन बोले- डर है कहीं पूरे कपड़े...

केबीसी के मंच पर जैसे ही बिग बी ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट विनर विजय गुप्ता का नाम लिया, वो खुशी से झूमने लगे. डॉक्टर साहब बिग बी के मुंह से अपना नाम सुनकर इतना एक्साइटेड हुए कि शर्ट ही उतार डाली. ये सब देख बिग बी विजय गुप्ता से शर्ट पहनने का निवेदन किया और अपना डर भी बताया.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन, विजय गुप्ता
अमिताभ बच्चन, विजय गुप्ता

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' (Kaun Banega Crorepati 14) की दीवानगी लोगों के सिर चढ़ कर बोल रही है. बच्चन साहब अपने अंदाज से हर एपिसोड को लाजवाब बना देते हैं. गुरुवार के एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही धमाल देखने को मिला. शो में पहली बार किसी कंटेस्टेंट को फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीत का जश्न मनाते देखा गया. गुजरात से आये ये कंटेस्टेंट अपनी जीत से इतना खुश हो गये कि शो पर सबके सामने शर्ट उतार दी. आगे देखिये क्या हुआ. 

Advertisement

KBC पर कंटेस्टेंट ने उतारी शर्ट
क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' के गुरुवार एपिसोड की शुरुआत रोलओवर कंटेस्टेंट प्रशांत शर्मा के साथ हुई थी. नैनीताल के रहने वाले प्रशांत शर्मा सिर्फ 25 लाख रुपये लेकर घर लौट गये. प्रशांत के बाद हॉट सीट पर गुजरात के रहने वाले डॉ विजय गुप्ता को बैठने का मौका मिला. विजय गुप्ता चाइल्ड स्पेशलिस्ट थे, जिन्होंने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीत का जश्न मनाकर सबका ध्यान खींचा.

केबीसी के मंच पर जैसे ही बिग बी ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट विनर विजय गुप्ता का नाम लिया, वो खुशी से झूमने लगे. डॉक्टर साहब बिग बी के मुंह से अपना नाम सुनकर इतना एक्साइटेड हुए कि शर्ट ही उतार डाली. विजय गुप्ता शर्ट उतारकर स्टेज के चारों ओर दौड़ने लगते हैं. फिर शर्ट ऑडियंस के बीच फेंक कर अपनी वाइफ को गले लगा लेते हैं. 

Advertisement

विजय गुप्ता का ये रूप देख कर हर कोई हैरान रह गया. केबीसी का मंच तालियों के शोर से गूंज उठा. इतना सब होते देख बिग बी विजय गुप्ता से कहते हैं, सही है सर, सही है. इसके बाद उन्होंने उनसे शर्ट पहनने का निवेदन भी किया. अमिताभ बच्चन कहते हैं कि कमीज जल्दी से पहन लीजिये. हमको डर है कहीं और वस्त्र न उतर जाएं. बच्चन साहब की बात सुनकर शो में मौजूद सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं. 

आसान से सवाल का गलत जवाब दिया
विजय गुप्ता काफी जोश और कॉन्फिडेंट के साथ हॉट सीट पर बैठे थे. ऐसा लगा था कि वो केबीसी के मंच से अच्छी खासी रकम जीत कर जाने वाले हैं. पर ऐसा हुआ नहीं. डॉक्टर ने साहब 40 हजार रुपये के आसान से सवाल का गलत जवाब दिया. जिसके बाद वो सिर्फ 10 हजार रुपये ही जीतकर घर ले जा सके. 40 हजार रुपये के लिये विजय गुप्ता से सवाल पूछा गया था, हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार रावण ने पुष्पक विमान किससे जबरन हथियाया था? A- इंद्र, B- कुबेर, C- जटायु या फिर D- माया. इसका सही जवाब B- कुबेर था. 

विजय गुप्ता भले ही शो से ज्यादा रकम जीत कर नहीं ले जा सके, लेकिन उन्होंने दर्शकों का मनोरंजन भरपूर किया. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement