टीवी के पॉपुलर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' की शुक्रवार के एपिसोड की शुरुआत प्ले अलॉन्ग कंटेस्टेंट्स के परिचय से हुई. फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सबसे तेज जवाब देकर हॉट सीट पर गुरुदेव भारत आए. गुरुदेव भारत शो में अपनी पत्नी निर्मला के साथ आए थे. उन्होंने 12 लाख 50 हजार के सवाल पर क्विट किया. घर वह 6 लाख 40 हजार रुपये लेकर गए.
अमिताभ बच्चन ने जब गुरुदेव भारत से एक लाख 60 हजार का सवाल पूछा तो उन्होंने उसका जवाब देने के बाद एक मजेदार किस्सा सुनाया, जो बिग बी से ही जुड़ा था. सवाल था- 1957 में भारत के दशमलव प्रणाली को अपनाने से पहले कितने से एक रुपया बनता था? A- 10, B- 12, C- 14, D- 16. सही जवाब D-16 है.
गुरुदेव ने सुनाया किस्सा
अमिताभ बच्चन ने गुरुदेव को प्रश्न के पीछे की वजह बताई. इसपर कंटेस्टेंट ने कहा कि सर आपकी फिल्में देखने के लिए हम पूरे महीने पैसे इकट्ठा किया करते थे. इसके बाद आपकी फिल्म का एक शो देखने जाते थे. इसपर अमिताभ बच्चन ने पूछा कि आप कितने पैसे इकट्ठा करते थे, वह भी मेरी फिल्म देकने के लिए? इसपर गुरुदेव ने कहा कि एक रुपये फिल्म के लिए और 25 पैसे स्नैक्स के लिए. एक रुपये में हमने आपकी फिल्म 'जंजीर', 'मुकद्दर का सिंकदर', 'दीवार' और बाकी कई फिल्में देखी हैं. अमिताभ बच्चन इसपर कहते हैं कि केवल एक रुपये में आपने ये सारी फिल्में मेरी देखी हैं. गुरुदेव हां कहते हैं और बिग बी उनकी इस बात पर सराहना करते हैं.
गुरुदेव भारत के बाद आगरा शहर के कावेश कुमार को हॉट सीट पर आने का मौका मिला. कावेश कुमार ने शो में उम्दा खेलते हुए एक लाख 60 हजार रुपये जीत चुके थे. इसके बाद उन्होंने 3 लाख रुपये के लिये गलत जवाब दिया और उन्हें शो से सिर्फ 10 हजार रुपये ही मिल पाए.
3 लाख 20 हजार के लिये सवाल
रामायण के अनुसार इनमें से किस नदी के तट पर ऋषि बाल्मीकि का आश्रम था? A- गंगा, B-यमुना, C- तमसा, D- सरयू. सही जवाब- C- तमसा है.
10 हजार के लिये सवाल
इन दो अभिनेताओं ने एक फिल्म और उसके सीक्वल में किस एक ही उपनाम के किरदार वाले वकील की भूमिका निभाई है? A- हैप्पी, B- लकी, C- जॉली, D- बबली. सही जवाब- C- जॉली है.