scorecardresearch
 

KBC 14 Episode Updates: दुलीचंद अग्रवाल ने जीते 50 लाख रुपये, अमिताभ बच्चन हुए इम्प्रेस

अमिताभ बच्चन के फेमस क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 14वें सीजन का धमाकेदार आगाज हो चुका है. आज के एपिसोड में 10 बढ़िया कंटेस्टेंट शो में शिरकत की है. केबीसी 14 के इस पहले एपिसोड में क्या-क्या खास हो रहा है, उसकी लाइव अपडेट्स हम आपको दे रहे हैं.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन के फेमस क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati 14) के 14वें सीजन का धमाकेदार आगाज हो चुका है. इस सीजन में एक नया पड़ाव जोड़ा गया है, जिसमें आपको 75 लाख का सवाल पूछा जाएगा. केबीसी 14 के आज के एपिसोड में 10 कंटेस्टेंट्स शिरकत कर रहे हैं. हॉट सीट पर दो कंटेस्टेंट पहुंचे हैं. इसमें से एक हैं प्रोफेसर दुलीचंद अग्रवाल और दूसरी हैं सॉफ्टवेयर इंजीनियर श्रुति दागा. सबसे मजेदार बात ये है कि दोनों पहले ही एपिसोड में 15वें सवाल तक पहुंचने वाले हैं. इस एपिसोड की लाइव अपडेट्स हम आपको दे रहे हैं.

Advertisement

दर्शकों से अमिताभ बच्चन ने किया सवाल 

बिग बी ने विदा लेते हुए दर्शकों से सवाल किया- मिल्क, व्हाइट और डार्क किस खाद्य पदार्थ के तीन प्रकार हैं?

ऑप्शन- आम, पानी पूरी, पिज्जा, चॉकलेट.

इस सवाल का जवाब देकर दर्शक घर बैठे इनाम जीत सकते हैं. इसी के साथ अमिताभ बच्चन ने दर्शकों से विदा ली और सभी को शुभरात्रि कहा. 

दुलीचंद बने 50 लाख के विजेता

अमिताभ बच्चन ने सवाल किया- 1953 में, भारत के पहले मुख्य चुनाव आयुक्त की देखरेख में किस देश का संसदीय चुनाव हुआ था?

ऑप्शन थे- नेपाल, अफगानिस्तान, सूडान, साउथ अफ्रीका.

इस सवाल का सही जवाब सूडान था. दुलीचंद अग्रवाल इसका जवाब जानते थे. लेकिन डाउट के चलते उन्होंने 50:50 लाइफलाइन का इस्तेमाल कर इसका सही जवाब दिया और 50 लाख रुपये की धनराशि जीत गए.

अमिताभ संग दुलीचंद ने बदली सीट

Advertisement

अमिताभ बच्चन और दुलीचंद एपिसोड में खूब मस्ती कर रहे हैं. अमिताभ ने दुलीचंद के साथ अपनी सीट को चेंज किया. यह लेकर कंटेस्टेंट ने बिग बी के लिए दो लाइनें कहीं. उन्होंने कहा- 'किसी को ना हो सका उसके कद का गुमां वो आसमां था लेकिन सिर झुकाए बैठा था.'

दुलीचंद ने जीते 25 लाख

25 लाख रुपये के लिए सवाल था- 1887 में मुंबई के मालाबार हिल जलाशय का निर्माण किस भारतीय व्यवसाय समूह की प्रारंभिक परियोजनाओं में से एक था. 

ऑप्शन थे- टाटा संस, शापूरजी पालोनजी समूह, वाडियो समूह, बिड़ला समूह

सही जवाब था- शापूरजी पालोनजी समूह

जीते 12.50 लाख रुपये

12 लाख 50 हजार रुपये के सवाल में अमिताभ बच्चन ने पूछा- मई 2022 में, दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्वदेशी रूप से परीक्षण किए गए 5G नेटवर्क पर किस संस्थान में कॉल किया था. 

इस सवाल का जवाब देने के लिए दुलीचंद अग्रवाल ने वीडियो कॉल अ फ्रेंड की मदद ली. सही जवाब था- (बी) आईआईटी मद्रास.

केबीसी 14

अमिताभ बच्चन पर है दुलीचंद का कर्ज

3 लाख 20 हजार रुपये जीतने के बाद दुलीचंद अग्रवाल ने बताया कि पैसों के चेक में 10 रुपये कम हैं. अमिताभ बच्चन ने इसके पीछे की वजह पूछी तो दुलीचंद ने बताया कि 1978 में मुकद्दर का सिकंदर फिल्म रिलीज हुई थी. वह कॉलेज पढ़ने गए थे. अब उनके घर की हालत बहुत अच्छी नहीं थी. बहुत कम पैसे में वह गुजरा करते थे.

Advertisement

वह 10 रुपये लेकर थिएटर में मूवी देखने गए थे. इस 10 रुपये में उन्हें में टिकट लेना था, खाना खाकर और साइकिल में हवा भरवाकर जाना और आना था. लेकिन टिकट विंडो पर जाकर उन्हें समझ आया कि किसी ने उनकी पॉकेट मार ली है. कुछ सोच पाते उतनी देर में पुलिस के डंडे पड़े.

दुलीचंद आगे कहते हैं कि फिर मैंने कसम खाई कि मैं इस फिल्म को नहीं दिखूंगा और बच्चन साहब से यह पैसे लूंगा. अगर ये फिल्म कभी देखूंगा तो लेकर बच्चन साहब के साथ देखूंगा. इसपर अमिताभ इमोशनल हो गए और उन्होंने कहा किसी दिन अगर मौका मिला तो वह जरूर दुलीचंद अग्रवाल के साथ इस फिल्म को देखेंगे.

कंटेस्टेंट ने जीते 3.20 लाख 

अमिताभ बच्चन ने दुलीचंद अग्रवाल से सवाल पूछा- भारतीय नौसेना का पूर्वी नौसेना कमांड किस शहर में स्थित है?

इसका सही जवाब था- विशाखापत्तनम.

दुलीचंद ने दिखाया अनोखा टैलेंट 

अमिताभ बच्चन को दुलीचंद अग्रवाल ने बताया कि वह पिछले 800 सालों में कोई भी डेट बताई जाए तो वह उस तारीख को क्या दिन था बता सकते हैं. एक महिला ने 14 सितम्बर 1996 कहा, तो दुलीचंद ने बताया कि उस दिन शनिवार था. यह जवाब सही था. इसपर अमिताभ, दुलीचंद से काफी इम्प्रेस हो गए. 

Advertisement

1.6 लाख के सवाल पर ली पहली लाइफलाइन

दुलीचंद अग्रवाल से बिग बी ने सवाल किया- जुलाई 2022 में परमेश्वर अय्यर ने किस सरकारी आर्गेनाईजेशन का बतौर सीईओ चार्ज लिया था?

इस सवाल का जवाब दुलीचंद को नहीं आता था. इसके लिए उन्होंने ऑडियंस पोल की मदद ली. इसी के साथ वह 1 लाख 60 हजार रुपये के विजेता बने.

सही जवाब था- निति आयोग.

केबीसी 14

पर्दे के पीछे हुआ हंसी-मजाक

 केबीसी 14 में ब्रेक होने पर पर्दे के पीछे के कुछ पलों को दिखाया गया. इस दौरान दुलीचंद अग्रवाल पानी पीते नजर आए. अमिताभ बच्चन ने उनसे सवाल किया तो कंटेस्टेंट बोले कि सर आपके सामने इंसान पानी ही पिएगा.

इसके अलावा 3 लाख 20 हजार जीतने के बाद अमिताभ बच्चन ने दुलीचंद को चेक दिया. दुलीचंद ने कहा कि यह चेक मैं आपसे ले रहा हूं, लेकिन इसमें 10 रुपये कम हैं. मैं आपसे 1978 का हिसाब लूंगा. इसपर बच्चन ने उनसे पूछा कि क्या आपका उधार है मुझपर? अगर ऐसा है तो मैं शो के बारे में आपको पैसे दें दूंगा. दुलीचंद ने कहा कि वह बाद में उन्हें इस बारे में बताएंगे और हिसाब तो लेकर ही रहेंगे.

40 हजार रुपये के सवाल के जवाब में हुई मस्ती

अमिताभ बच्चन ने दुलीचंद अग्रवाल से सवाल किया- रणथम्भौर की रानी के रूप में प्रचलित, 'मछली' किस प्रजाति की एक जानवर थी?

Advertisement

इसका सही जवाब था- बाघ. 

दुलीचंद अग्रवाल ने बाघ के बारे में कई बातें बताईं. इसके बाद अमिताभ बच्चन को कहकर उन्होंने जवाब को लॉक करवाया और बहुत कॉन्फिडेंस से कहा कि यह सही जवाब है. अमिताभ कहते हैं- यह पहली बार है जब कोई कंटेस्टेंट खुद ही खुद को सही घोषित कर चुका है. दोनों की बातें सुनकर ऑडियंस हंस पड़ी.  

अमिताभ को पसंद आया दुलीचंद का अंदाज

दुलीचंद अग्रवाल की पत्नी संग अमिताभ बच्चन ने बात की. दुलीचंद ने बताया कि केबीसी पर आना उनका सपना था, जिसे उन्होंने जिया है. इसके अलावा उन्होंने बताया अपनी पत्नी को लेकर बेहद खूबसूरत बात कही. इसपर बिग बी मेकर्स से बोले कि दुलीचंद की बात को लिखकर रख लेना चाहिए, कल के एपिसोड यही बात दोहराएंगे. 

दुलीचंद अग्रवाल ने जीते 10000 रुपये 

दुलीचंद का खेल काफी अच्छा चल रहा है. उन्होंने सवालों का आसानी से जवाब देते हुए 10000 रुपये जीत लिए हैं. इसी के साथ उन्होंने पहला पड़ाव पार कर लिया है. यहां अमिताभ ने दुलीचंद अग्रवाल से प्रेम चंद की किताब से जुड़ा सवाल पूछा था. 

सवाल था- प्रेम चंद के किस उपन्यास पर निर्देशक सत्यजीत रे फिल्म बनाई थी. 

इसका सही जवाब था- शतरंज के खिलाड़ी. अमिताभ बच्चन को दुलीचंद ने बताया कि उन्हें यह किताब बहुत पसंद है और फिल्म भी. बिग बी ने बताया कि उन्होंने भी इस फिल्म में अपनी आवाज दी थी.

Advertisement

आजादी के अमृत महोत्स्व के लिए जोड़ा एक और पड़ाव 

होस्ट अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट दुलीचंद अग्रवाल को बताया कि आजादी के अमृत महोत्स्व को ध्यान में रखते हुए मेकर्स ने 75 लाख का सवाल शो में जोड़ा है. इसके अलावा उन्होंने दुलीचंद को शो के नियम समझाए.

बिग बी ने पूछा पहला फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट 

कौन बनेगा करोड़पति 14 का पहला फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट सवाल अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट से पूछा. तीनों सवालों का जवाब देकर हुए छत्तीसगढ़ के दुर्ग से आए दुलीचंद अग्रवाल हॉट सीट पर पहुंचे. दुलीचंद ने सीट पर बैठने से पहले अमिताभ बच्चन और हॉटसीट की परिक्रमा की. उन्होंने बताया कि उन्होंने 21 सालों तक शो में आने तक की तपस्या की है. इसके बाद उन्होंने बिग बी को अपने नाम के पीछे की कहानी भी सुनाई.

अमिताभ ने कंटेस्टेंट्स से करवाई जान-पहचान

कौन बनेगा करोड़पति 14 की जोरदार शुरुआत हो चुकी है. अमिताभ बच्चन ने आजादी के अमृत महोत्स्व को सबसे बड़ा त्योहार बताया. इसके बाद उन्होंने 10 कंटेस्टेंट्स को दर्शकों से रूबरू करवाया.   

खुलेंगे धन अमृत के द्वार 

शो के प्रोमो में दिखाया गया था कि आज के एपिसोड में धन अमृत का द्वार खुलने वाला है. इसका मतलब है कि पहली बार होस्ट अमिताभ बच्चन 75 लाख का सवाल कंटेस्टेंट्स से पूछेंगे. इस सवाल का सही जवाब देकर कंटेस्टेंट 75 लाख जीतेंगे. 

Advertisement

कहां देख सकते हैं केबीसी 14?

आप सोनी टीवी चैनल और सोनी लिव ऐप पर अमिताभ बच्चन के शो को देख सकते हैं. शो की शुरुआत रात 9 बजे होती है.

 

Advertisement
Advertisement