scorecardresearch
 

बंद होने वाला है Kaun Banega Crorepati 14, अमिताभ ने लिखा इमोशनल नोट, बोले- खालीपन का एहसास होगा

अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग में बताया कि केबीसी की शूटिंग खत्म होने जा रही है. ऐसे में अमिताभ इसे लेकर इमोशनल हो रहे हैं. अमिताभ ने अपने ब्लॉग में अलग-अलग पर्सनैलिटी और सेलेब्रिटीज से इंस्पायर होने की बात लिखी है. बिग बी लिखते हैं- केबीसी में दिन खत्म हो रहे हैं और ये एसोसिएशन वापसी की भावना लाता है.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति के फैंस के लिए बुरी खबर है. बहुत जल्द आपका फेवरेट शो केबीसी ऑफएयर हो जाएगा. सीजन 14 अपने फिनाले की ओर है. ऐसा हम नहीं बल्कि शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने कहा है. बिग बी ने अपने ब्लॉग में केबीसी के ऑफएयर होने का हिंट दिया है.

Advertisement

बंद होने जा रहा केबीसी 14

अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग में बताया कि केबीसी की शूटिंग खत्म होने जा रही है. ऐसे में अमिताभ इसे लेकर इमोशनल हो रहे हैं. वो नहीं चाहते ऐसा हो, शो ऑफएयर हो. अमिताभ ने अपने ब्लॉग में अलग-अलग पर्सनैलिटी और सेलेब्रिटीज से इंस्पायर होने की बात लिखी है. बिग बी लिखते हैं- केबीसी में दिन खत्म हो रहे हैं और ये एसोसिएशन वापसी की भावना लाता है. क्रू और कास्ट को जल्द रूटीन में खालीपन का एहसास होगा. अलविदा कहने की भावना महसूस हो रही है. लेकिन उम्मीद है हम बहुत जल्द दोबारा साथ होंगे, बहुत जल्द.

इमोशनल हुए अमिताभ

अमिताभ ने आगे ब्लॉग में बताया कि केबीसी के मंच पर अलग अलग शख्सियत आए जिन्होंने समाज और देश के प्रति अहम योगदान दिया. उन लोगों से बात करना सम्मान की बात रही. उनसे काफी कुछ सीखने को मिला, उनकी शैक्षिक सोच और विचार, जो उन्होंने अपने भरोसे, विश्वास, अनुशासन और बेस्ट शॉट देकर हासिल किया... ये सबके लिए सीख है. निश्चित रूप से मेरे लिए ... हम उनके इंप्रेशंस के साथ घर लौटते हैं और उससे खुद को और बेहतर बनाने की कोशिश करते है.

Advertisement

अमिताभ ने लिखा कि अलविदा कहना अभी भी थोड़ा अजीब है. बिग बी  की इस पोस्ट से साफ है कि वे केबीसी सीजन 14 खत्म होने से नाखुश हैं.  इसे लेकर इमोशनल भी हो रहे हैं. लेकिन कहते हैं ना वापस आने के लिए जाना भी जरूरी है.

केबीसी में सेलिब्रेट हुआ था अमिताभ का बर्थडे
मालूम हो, अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति को इसकी शुरूआत से होस्ट कर रहे हैं. केबीसी 2000 में लॉन्च हुआ था. शो का तीसरा सीजन बिग बी ने होस्ट नहीं किया था. केबीसी 3 के होस्ट शाहरुख खान रहे थे. केबीसी का सीजन 14 धमाकेदार रहा. ये सीजन इसलिए भी खास रहा क्योंकि शो पर परिवार के साथ अमिताभ ने अपना 80वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था. जया बच्चन और अभिषेक बच्चन ने शो में आकर इसकी शोभा बढ़ाई थी.


 

Advertisement
Advertisement