टीवी के पॉपुलर गेम रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति ने अब तक कई लोगों की किस्मत चमकाई है. अब एक बार फिर शो अपने नए सीजन के साथ वापस लौट रहा है. शो के कुछ प्रोमोज शेयर किए गए हैं, जिनमें शो के होस्ट मेगास्टार अमिताभ बच्चन 'ज्ञान' पर ज्ञान देते नजर आए. इन प्रोमोज में अमिताभ अकेले नहीं बल्कि, अपने साथ कंटेस्टेंट भी साथ लाए हैं.
अब तक रिलीज प्रोमोज में अमिताभ ने 'ज्ञान जहां से मिले बटोर लो, लेकिन पहले टटोल लो', टैगलाइन पर जोर दिया है. अंदाजा लगा सकते हैं कि इस बार शो की थीम सोशल मीडिया पर वायरल खबरों पर लोगों की सर्तकता को लेकर है. आइए देखें कि अपने लेटेस्ट प्रोमो में अमिताभ ने आखिर क्या ज्ञान दिया है.
'जिंदगी एक रेल की पटरी है' शायराना हुईं Mira Rajput, देवर ईशान खट्टर ने खींची भाभी की टांग
इस उदाहरण के साथ अमिताभ ने दी बड़ी सीख
अमिताभ हॉटसीट पर बैठे 'ज्ञानचंद' को पूछते हैं- कौन से देश ने कोरोनाकाल में लोगों को घर के अंदर रखने के लिए सड़कों पर 500 शेर छोड़ दिए. ऑप्शन है- भारत, चीन, रूस या इनमें से कोई नहीं. इसपर ज्ञानचंद बिना सोचे फौरन जवाब देते हैं- 'रूस'. ज्ञानचंद की इस फुर्ती और कॉन्फिडेंस पर अमिताभ कहते हैं- भाईसाहब कहां से लाते हैं आप इतना ज्ञान. तो सुनिए जरा ज्ञानचंद ने क्या कहा. वे कहते हैं- 'सोशल मीडिया से सर, दोस्त हमें शेयर करते हैं हम लोगों को फॉरवर्ड कर देते हैं. ज्ञान बांटने से तो बढ़ता है.'
सुपरस्टार बनने से पहले इन फिल्मों-टीवी सीरियल में नजर आए थे Shah Rukh Khan, आपने देखा?
उनका ये जवाब और तर्क सुन अमिताभ उनके जवाब को गलत बताते हुए कहते हैं- 'ज्ञान जहां से भी मिले उसे बटोर लीजिए पर पहले उसे टटोल लीजिए.' अमिताभ की यह बात बिल्कुल सही है. इस प्रोमो से पहले भी अमिताभ ने एक फीमेल कंटेस्टेंट के साथ ज्ञान पर लोगों की जागरुकता की सीख दी थी.
अब बस इंतजार है तो केबीसी के नए सीजन का. उम्मीद है अफवाहों पर यकीन करने वालों को कौन बनेगा करोड़पति के इस सीजन से काफी कुछ सीखने को मिलेगा.