scorecardresearch
 

29 साल बाद KBC में बिग बी को मिला जवाब- 'सर रिश्ते में हम तो आपकी मां निकले'

मंगलवार रात को कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 9 का ग्रैंड फिनाले एपिसोड ऑनएयर हुआ. लास्ट एपिसोड का हिस्सा बने क्रिकेटर युवराज सिंह और एक्ट्रेस विद्या बालन.

Advertisement
X
ग्रैंड फि‍नाले में विद्या बालन और युवराज सिंह के साथ अमिताभ बच्चन
ग्रैंड फि‍नाले में विद्या बालन और युवराज सिंह के साथ अमिताभ बच्चन

Advertisement

29 साल पहले 1988 में शहंशाह आई थी. इस फिल्म का एक संवाद अमिताभ की पहचान बन गया. वो संवाद था, 'रिश्ते में हम तो तुम्हारे बाप लगते हैं, नाम है शहंशाह'. कई सालों बाद अमिताभ बच्चन को ऐसा जवाब मिला जिसकी उन्होंने उम्मीद नहीं की थी. दरअसल, केबीसी 9 के ग्रैंड फिनाले एपिसोड में विद्या बालन स्पेशल गेस्ट के तौर पर बिग बी के सामने हॉट सीट पर थीं. इसी दौरान हंसी मजाक में उन्होंने शहंशाह के संवाद को दोहराते हुए कहा, 'रिश्ते में हम तुम्हारे बाप लगते हैं, लेकिन सर हम तो आपकी मां निकले'. विद्या ने जैसे ही इस मशहूर संवाद की पैरोडी की अमिताभ बच्चन मुस्कुरा उठे.

'कौन बनेगा करोड़पति‍' सीजन-9 के ग्रैंड फिनाले में विद्या बालन के साथ क्रिकेटर युवराज सिंह हॉट सीट पर थे. दोनों सेलेब ने मिलकर 25 लाख रुपये की धनराशि जीती. इसे युवराज सिंह के फाउंडेशन को डोनेट कर दिया गया.

Advertisement

युवराज और विद्या के अलावा सचिन तेंदुलकर भी मेहमान के रूप में शो में मौजूद थे. इस एपिसोड में सचिन तेंदुलकर के एक फैन से उनकी मुलाकात करवाई गई. सचिन से मुलाकत करके वो फैन इमोशनल हो गया और उन्हें जोर से गले लगा लिया.

अमिताभ का ये सपना नहीं हो पाया पूरा, KBC में किया खुलासा

कैसा था सचिन से पहली मुलाकात का अनुभव

अमिताभ बच्चन हॉटसीट पर बैठे युवराज सिंह से पूछते हैं कि सचिन से पहली मुलाकात का अनुभव कैसा रहा तो युवराज कहते हैं कि मेरा अनुभव ज्यादा इमोशनल नहीं रहा. युवराज का कहना था कि वो सचिन को पहले से जानते थे क्योंकि उनके पापा ने पहले ही टीम से उनका परिचय करा दिया था. सचिन के बारे में बोलते हुए युवराज ने बताया कि सचिन एकमात्र ऐसे सीनियर खिलाड़ी थे जो बस में आगे से उठकर पीछे बैठे जूनियर खिलाड़ियों से हाथ मिलाने आते थे.

इमोशनल हो गए युवराज

अपने कैंसर से लड़ने की कहानी बताते हुए युवराज सिंह इमोशनल हुए तो वहीं विद्या बालन ने कई हंसी वाली बातें करके सभी का मनोरंजन भी किया. केबीसी का सीजन 9 देखा जाए तो महिलाओं के नाम रहा जहां जमशेदपुर की अनामिका मजूमदार शो की पहली करोड़पति बनी तो वहीं मीनाक्षी जैन ने 50 लाख की धनराशि अपने नाम की.

Advertisement

KBC ने सिर्फ 2 हफ्ते में TV के सबसे टॉप शो को पछाड़ा, ये रही रैंकिंग

नालंदा से आईं नेहा कुमारी ने इस सीजन में 25 लाख रुपये जीतकर पहली कंटेस्टेंट बनी जिसने इस रकम को जीता. इसके अलावा अभिषेक बच्चन की फैन नेहा को फोन कॉल के जरिए उनसे बात करने का मौका भी मिला. इसी तरह अनुराधा अग्रवाल ने साढ़े 12 लाख और हरियाणा की रेखा देवी ने भी इतनी ही धनराशि जीती.

Advertisement
Advertisement