Kaun Banega Crorepati 14: केबीसी के नये अध्याय का शानदार आगाज हो चुका है. हर साल की तरह इस साल भी अमिताभ बच्चन ((Amitabh Bachchan) के शो को दर्शकों बेइंतिहा प्यार मिलना शुरू हो गया है. इसके साथ ही बच्चन साहब ने शो पर आने वाले कंटेस्टेंट्स से मजेदार सवाल करना भी शुरू कर दिया है. हैरानी तो तब हुई जब बिग बी ने केबीसी पर आये आयुष गर्ग से डेटिंग ऐप बहुत सारे सवाल कर डाले.
बिग बी ने डेटिंग ऐप पर किया सवाल
बॉलीवुड शहंशाह कई मौकों पर साबित कर चुके हैं कि नये जमाने के साथ चलते हुए उन्होंने खुद को सोशल मीडिया प्रो बना लिया है. वहीं अब बिग बी ने केबीसी पर डेटिंग ऐप के बारे में जानने में दिलचस्पी दिखाई है. असल में हुआ ऐसा कि इस दफा हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के सामने यंग आयुष गर्ग बैठे थे. बच्चन साहब ने उनसे पूछा कि आपके साथ शो पर कौन आया है.
सवाल का जवाब देते हुए आयुष गर्ग ने कहा कि वो शो पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ आये हैं. बिग बी आयुष की चुटकी लेते हुए कहते हैं कि लोग अपने पेरेंट्स और दोस्त के साथ आते हैं. पहली बार कोई शो पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ आया है. बात आगे बढ़ती है और बिग बी आयुष से पूछते हैं कि उनकी लव स्टोरी कैसे शुरू हुई थी. अपने चेहरे पर बड़ी सी स्माइल लिये हुए आयुष कहते हैं कि वो अपनी गर्लफ्रेंड से डेटिंग ऐप के जरिये मिले थे.
बस फिर क्या था. आयुष गर्ग ने डेटिंग ऐप का नाम लिया ही था कि बिग बी ने उनसे उसके बारे में पूछ डाला.अमिताभ बच्चन आयुष से पूछते हैं कि, ये ऑनलाइन डेटिंग होती क्या है? इसके बाद वो सफाई देते हुए कहते हैं, मैं ये अपने लिए नहीं पूछ रहा हूं. बॉलीवुड शहंशाह के इस सवाल ने हर किसी को हैरान कर दिया था. आयुष गर्ग और बच्चन साहब की इस मजेदार बातचीत ने हर किसी का दिन बना दिया. अगर आपने ये वीडियो मिस किया है, तो जल्दी से देख लीजिये. ऐसी मजेदार चीजें बार-बार देखने को कहां मिलती हैं.