केबीसी के सबसे चर्चित प्रतिभागियों में सुशील कुमार का नाम लिया जाता है. वो बिहार के हैं और उन्होंने सोनी टीवी पर प्रसारित गेम शो के पांचवे सीजन में पांच करोड़ रुपये जीते थे. हालांकि यह इतना आसान नहीं था. उन्होंने बेइंतहा तनाव से गुजरते हुए पांच करोड़ के सवाल का दबाव महसूस किया था. इसे सुशील से बेहतर कौन जान सकता है. एक गलत जवाब, उसे खाली हाथ लौटा सकता था. (नीचे सवाल और उस वक्त की पूरी डिटेल पढ़ सकते हैं)
गेम शो में अमिताभ बच्चन ने जिस वक्त पांच करोड़ का सवाल पूछा था, सुशील को पेशाब भी लगी हुई थी. उसने अमिताभ से इस बात का भी जिक्र किया था. हालांकि गेम पूरा होने तक नियमों के मुताबिक़ उसे बाहर जाने की अनुमति नहीं थी. सवाल का यह दबाव सिर्फ सुशील ही नहीं वहां मौजूद उनकी पत्नी, रिश्तेदार और शो में आए कई दूसरे लोगों के चेहरे पर भी साफ़ नजर आ रही थी.
क्या था वह सवाल ?
अमिताभ ने पांच करोड़ के लिए जो सवाल पूछा था वह गेम शो का 13वां और आख़िरी सवाल था. सुशील कशमकश में थे. बार-बार कुर्सी पर बैठे उनकी बेचैनी साफ़ दिख रही थी. दरअसल, उनके पास डबल डिप और फोन फ्रेंड की दो लाइफलाइन बची थी. इनके इस्तेमाल में पर्याप्त खतरे भी थे. 5 करोड़ का सवाल था -
16 अक्टूबर 1868 को अंग्रेजों के हाथों निकोबार द्वीप समूह बेचने के बाद भारत से किस औपनिवेशिक शक्ति का अंत हो गया था?
जवाब के चार विकल्प थे
1) बेल्जियम
2) इटली
3) डेनमार्क
4) फ्रांस
और बेकार हो गई एक लाइफ लाइन
काफी कोशिश के बावजूद सुशील को सवाल का सही जवाब समझ नहीं आया. उन्होंने फोन ऑफ़ फ्रेंड लाइफलाइन इस्तेमाल की. इसके लिए उन्होंने मोतिहारी (बिहार) में श्याम किशोर प्रसाद से बातचीत की. फोन लाइन पर अमिताभ ने श्याम किशोर के साथ उनका लाइनअप कराया. श्याम किशोर को महज 30 सेकंड के अंदर सवाल सुनकर जवाब देना था. सुशील ने जल्दी-जल्दी सवाल बताने की कोशिश की. दुर्भाग्य से वह तय समय में श्याम किशोर को सवाल नहीं समझा पाए और उनकी लाइफलाइन बर्बाद हो गई.
लाइफ लाइन बर्बाद होने के बाद सुशील ने क्या किया?
ऐसा होने के बाद गेम शो में मौजूद उनके परिजनों के चेहरे उतर गए. सुशील पांच करोड़ जीत पाएंगे या नहीं - गेम शो और टीवी सेट पर डटे लोगों की रोमांचक दिलचस्पी का विषय बन गया.
"इटली आया नहीं, फ्रांस गया नहीं"
तीसरी लाइफ लाइन बर्बाद होने के बाद सुशील ने खुद सवाल का जवाब देने का प्रयास किया. वह बुदबुदा उठा- "इटली आया नहीं फ्रांस बाद में गया. बाकी दो में से कोई एक जवाब है." इस दौरान सुशील की परेशानी देख अमिताभ ने उसे गेम शो भी छोड़ने की सलाह दी. ऐसा कर वह एक करोड़ जीतकर वापस जा सकता था. हालांकि सुशील फिर बुदबुदाया. "इटली आया नहीं. फ्रांस गया नहीं. तो फिर बचे यही दोनों." अमिताभ ने सुशील से फिर कहा, "अगर आपको यही लग रहा है तो आप डबल डिप खेल सकते हैं."
पेशाब की नहीं मिली अनुमति
सुशील को पेशाब जाना था. अमिताभ ने उसे इजाजत नहीं दी. सवाल से परेशान सुशील कुछ देर चुप बैठा रहा. अमिताभ ने उसे फोकस बनाने की सलाह दी. वह बेहद दबाव महसूस कर रहा था, उसने अमिताभ से पानी पीने की इजाजत ली. फिर उठकर ग्लास उठाया. पानी पीते हुए वह लगातार कम्प्युटर की स्क्रीन पर सवाल दोहराता रहा. हालांकि अमिताभ की सलाह पर वह बैठ गया. सुशील ने फिर सवाल देख बुदबुदाना शुरू किया, "इटली आया नहीं, फ्रांस गया नहीं." उसके ऐसा करते ही शो में मौजूद लोग ठहाका मारकर हंसने लगे. हालांकि सुशील के लिए ये बेहद दबाव और परेशानी का वक्त था.
इस्तेमाल की आख़िरी लाइफलाइन
जब सुशील, सवाल को लेकर किसी जवाब तक नहीं पहुंच पाया तो उसने डबल डिप आजमाने की बात कही. यह उसकी चौथी और आख़िरी लाइफलाइन थी. इस दौरान अमिताभ ने उसे बताया कि अब वो गेम छोड़ नहीं सकता है. अब उसे खेलना ही पड़ेगा. डबल डिप में सुशील ने पहला जवाब डेनमार्क बताया. अमिताभ ने जवाब को लॉक किया. वहां मौजूद हर शख्स रोमांच के चरम पर था. यहां गलती का मतलब था, पांच करोड़ जीतने की कगार तक पहुंचकर खाली हाथ लौटना.
क्या रकम जीत पाया सुशील कुमार?
हालांकि सुशील का जवाब सच निकला. जैसे ही कम्प्युटर स्क्रीन ने अनाउंसमेंट की सुशील कुमार ने पानी की ग्लास अपने सिर पर उड़ेल दिया. वह खुशी से झूम उठा. तालियों के शोर में अमिताभ ने उसे बाहों में भींच लिया. उसकी पत्नी भी काफी देर तक अमिताभ से लिपटकर रोती रही.