scorecardresearch
 

क्या अमिताभ बच्चन का रियल नाम है इंकलाब? KBC में सुनाया दिलचस्प किस्सा

अमिताभ बच्चन का नाम शुरू में लोगों को भले ही अजीब लगता था लेकिन ये नाम आज दुनिया जानती है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि अमिताभ का नाम पहले इंकलाब रखा गया था?

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

Advertisement

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की जिंदगी और उनके नाम के पीछे की कहानियां बड़ी दिलचस्प हैं. ये बात तो सभी जानते हैं कि अमिताभ को इंडस्ट्री में आने से पहले संघर्ष का सामना करना पड़ा था. उनकी आवाज के चलते ऑल इंडिया रेडियो ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था और बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई बार उनसे उनका नाम बदलने को कहा गया था. लोगों का मानना था कि अमिताभ इस नाम के साथ इंडस्ट्री में सफल नहीं हो पाएंगे.

अमिताभ बच्चन का नाम शुरू में लोगों को भले ही अजीब लगता था लेकिन ये नाम आज दुनिया जानती है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि अमिताभ का नाम अमिताभ बाद में रखा गया था. इससे पहले उनका नाम इंकलाब था और कौन बनेगा करोड़पति के मंगलवार के एपिसोड में उन्होंने अपने नाम के पीछे की पूरी कहानी शेयर की.

Advertisement

View this post on Instagram

Get set for another exciting episode of #KaunBanegaCrorepati. Here's a glimpse of what to expect tonight. To know more tune-in to #KBC11 tonight at 9 PM only on Sony TV. @amitabhbachchan

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on

दरअसल, छोटे पर्दे के चर्चित क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति में हॉट सीट पर बैठे एक कंटेस्टेंट ने उनके नाम के पीछे की कहानी पूछी. कंटेस्टेंट ने कहा कि हमने सुना है आपका नाम पहले इंकलाब था. इस बात पर अमिताभ ने विस्तार से इसके बारे में बाताया. बिग बी ने कहा, "हमारी पैदाइश हुई 1942 में. उस वक्त गांधी जी का भारत छोड़ो आंदोलन बहुत प्रबल हुआ था. हर रोज हमारे शहर में आंदोलन होता था और लोग सड़कों पर निकलते थे. वो नारे लगाते थे इंकलाब जिंदाबाद."

जब जुलूस में शामिल हो गईं अमिताभ की गर्भवती मां-

अमिताभ ने बताया, "उस वक्त हमारी माताजी 8वें महीने में गर्भ में थीं. जब उन्होंने देखा कि जुलूस निकला है तो वो भी दौड़ गईं और जुलूस में शामिल हो गईं. जब घर के पुरुषों को इस बारे में पता चला तो वो उन्हें ढूंढ कर वापस लाए और बहुत डांटा कि ऐसी अवस्था में आप कैसे चली गईं. तब हमारे पिता जी के एक दोस्त थे जिन्होंने कहा कि यदि इनके लड़का पैदा हो तो उसका नाम इंकलाब रख देना."

अमिताभ ने उनके वर्तमान नाम के बारे में भी बताया और कहा, "वास्तविकता तो ये है कि सुमित्रानंदन पंत जो कि बहुत ही विख्यात लेखक और कवि उसी दिन आए थे रहने जिस दिन मैं पैदा हुआ था. उन्होंने हमें देखकर हमारा नामकरण किया कि ये अमिताभ हैं. इस तरह हमारा नाम पड़ा और कोई मेरा दूसरा नाम नहीं है."

Advertisement
Advertisement