scorecardresearch
 

कौन बनेगा करोड़पति: सेट से अमिताभ ने शेयर की फोटोज, कोरोना काल में ऐसे हो रही शूटिंग

कोरोना वायरस को मात देने के बाद मेगास्टार अमिताभ बच्चन फिर काम पर लौट आए हैं. एक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि उन्होंने अपने लोकप्रिय शो कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग शुरू कर दी है.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

कोरोना वायरस को मात देने के बाद मेगास्टार अमिताभ बच्चन फिर काम पर लौट आए हैं. एक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि उन्होंने अपने लोकप्रिय शो कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग शुरू कर दी है. लेकिन अब क्योंकि इस शूटिंग को कोरोना काल में किया जाएगा, इसलिए सबकुछ बदल चुका है. शो पर कई तरह की सावधानियां बरती जा रही हैं. अमिताभ के लिए भी कुछ खास सुविधाएं रखी गई हैं.

Advertisement

अब अमिताभ बच्चन ने खुद सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज के जरिए बताया है कि कोरोना काल में शूटिंग कितनी बदल गई है. वे लिखते हैं- फिर काम होता है शुरू. अब केबीसी का काम शुरू हो गया है. सुरक्षा, ध्यान और सावधानी, तीनों देखने को मिल रही हैं. ये दुनिया अब बदल गई है, विश्व एक साथ बदल गया है.

इस पोस्ट के साथ अमिताभ ने सेट से अपनी कुछ फोटोज भी शेयर की हैं. फोटो में अमिताभ ब्लैक स्वैट शर्ट में नजर आ रहे हैं. एक फोटो में वे बिल्डिंग में अंदर जा रहे हैं तो वहीं दूसरी फोटो में वे कंप्यूटर के सामने बैठे दिख रहे हैं. उनके चेहरे पर एक मास्क भी नजर आ रहा है. अब कोरोना के दौर में अमिताभ कैसे इस शो की शूटिंग करते हैं, क्या वे शूटिंग के दौरान भी मॉस्क लगाएंगे, इन सभी सवालों के जवाब जल्द मिलने वाले हैं.

Advertisement

मालूम हो कि कुछ समय पहले ही बच्चन परिवार ने कोरोना को मात दी है. जया बच्चन को छोड़ बाकी सभी सदस्य इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ गए थे. लेकिन अब पूरा परिवार ना सिर्फ स्वस्थ है बल्कि काम पर भी लौट आया है.

Advertisement
Advertisement