scorecardresearch
 

Kaun Banega Crorepati: अमिताभ से बोले कपिल- 'जब-जब बुलाते हैं, मार्केट वैल्यू बढ़ जाती है' 

Kaun Banega Crorepati: सोनू सूद (Sonu Sood) के साथ मिलकर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) बच्चन साहब के शो पर खूब हंसी-ठिठोली करते नजर आ रहे हैं. आज का शो कितना मजेदार होने वाला इसका अंदाजा आप शो का प्रोमो देख कर लगा सकते हैं. शो में सवाल-जवाब के साथ कई राज भी खुलने वाले हैं.

Advertisement
X
 अमिताभ बच्चन और कपिल शर्मा
अमिताभ बच्चन और कपिल शर्मा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केबीसी के मंच पर पहुंचे कपिल
  • सोनू सूद ने खोला कपिल का राज
  • केबीसी में हुई जमकर मस्ती

Kaun Banega Crorepati: आज बच्चन साहब के शो पर सिर्फ सवाल-जवाब नहीं, बल्कि हंसी-मजाक भी होने वाला है. हंसी-मजाक इसलिये, क्योंकि केबीसी के सेट पर कॉमेडी किंग कपिल शर्मा पहुंचने वाले हैं. कपिल के साथ अभिनेता से जनता के मसीहा बने सोनू सूद भी होंगे. सोनू सूद के साथ मिलकर कपिल शर्मा बच्चन साहब के शो पर खूब हंसी-ठिठोली करते नजर आ रहे हैं. आज का शो कितना मजेदार होने वाला इसका अंदाजा आप शो का प्रोमो देख कर लगा सकते हैं. 

Advertisement

केबीसी में कपिल और सोनू की मस्ती
प्रोमो में बच्चन साहब कपिल से कहते हैं, 'आज ये एकदम सही वक्त पर आये हैं. हमें आपको 12 बजे मिलना था. ठीक 4.30 बजे आ गये आप.' बिग बी की बात सुनकर कपिल और सोनू सूद जोरो से हंसने लगते हैं. प्रोमो में कपिल शर्मा, अमिताभ बच्चन से ये भी कहते हैं कि 'जब-जब वो बुलाते हैं, मार्केट में उनकी वैल्यू बढ़ जाती है.' 

KRK ने उड़ाया पाकिस्तानी क्रिकेटर Hasan Ali का मजाक, बोले- इंडिया का दामाद होने का हक अदा किया

सोनू सूद ने खोला कपिल का राज
केबीसी पर सवाल-जवाब का खेल, खेलने पहुंचे सोनू कहते हैं कि एक बार जब कपिल के शो पर गये थे, तब उन्होंने कपिल से कहा था कि 'फिटनेस पर ध्यान दो.' जिस पर कपिल ने कुछ खास रिएक्शन नहीं दिया और आखिरकार सोनू सूद ने बिना हार माने अपनी ट्रेनर को कपिल के पीछे लगा दिया.

Advertisement

Aryan Khan Birthday: आर्यन के बर्थडे पर मन्नत में पसरा सन्नाटा, बीते साल दुबई में मनाया था जश्न

कपिल के शो पर लेट पहुंचे थे बिग बी 
प्रोमो में कपिल ने बिग बी का भी राज खोला है. बिग बी के बारे में बात करते हुए वो बताते हैं कि 'एक बार बिग बी उनके शो पर आने वाले थे. उस दिन कपिल सबसे पहले 6 बजे सेट पर पहुंच गये थे. जबकि अमिताभ बच्चन 9 बजे के आस-पास पहुंचे और कहा कि दो मिनट देरी से पहुंचने के लिये माफी चाहूंगा.'

केबीसी का प्रोमो देखने के बाद हंसी नहीं रुक रही, पता नहीं पूरा शो देखने के बाद क्या हाल होगा.

Advertisement
Advertisement