पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati 14) का रविवार को धमाकेदार आगाज हुआ. 14वें सीजन में एक नया पड़ाव जोड़ा गया है. अपकमिंग एपिसोड में धन अमृत का द्वार खुलने वाला है. मतलब पहली बार 75 लाख का सवाल दो कंटेस्टेंट्स के सामने होगा. इस सवाल का सही जवाब देकर वे 75 लाख जीतेंगे, अगर जवाब गलत निकला तो सीधे 3 लाख 20 हजार पर पहुंच जाएंगे.
पहले ही एपिसोड में खुलेंगे धन अमृत के द्वार
शो के नए प्रोमो सामने आए हैं जिनमें दो कंटेस्टेंट्स की जर्नी को दिखाया गया है. एक हैं प्रोफेसर धुलीचंद अग्रवाल और दूसरी हैं सॉफ्टवेयर इंजीनियर श्रुति दागा. सबसे मजेदार बात ये है कि दोनों पहले ही एपिसोड में 15वें सवाल तक पहुंच गए हैं. वे धन अमृत का द्वार खोलने जा रहे हैं. दोनों ही महारथी हैं और अपने अद्भुत ज्ञान से सभी 14 मुश्किल सवालों के जवाब देकर इतना आगे आए हैं. गेम के इस मुकाम पर आकर क्या ये दोनों कंटेस्टेंट्स सही जवाब दे पाएंगे? इसका जवाब पाने के लिए आपको कुछ घंटों का और इंतजार करना होगा.
केबीसी के लिए 21 सालों की साधना, अब पूरी होगी कामना?
कंटेस्टेंट धुलीचंद अग्रवाल क्विज शो में आने के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. उन्होंने कहा कि केबीसी के मंच पर आना उनकी 21 साल की साधना है जिसका अध्याय अब पूरा होने वाला है. उन्होंने केबीसी को कभी खेला नहीं बल्कि जिया है. गेम शो के लिए ऐसा जुनून देखकर अमिताभ बच्चन भी इंप्रेस दिखे. धुलीचंद अपनी 3 लाइफ लाइन गवांकर 50 लाख जीत चुके हैं. अब वे धन अमृत के 15वें सवाल पर पहुंच चुके हैं.
पहले एपिसोड के लिए एक्साइटेड फैंस
दूसरी कंटेस्टेंट श्रुति ने 15वें सवाल पर आकर अपने परिवार को डिस्क्लेमर दिया है. कहा अगर जवाब गलत हुआ तो कोई बात नहीं. सब ठीक होगा. अपकमिंग एपिसोड को लेकर सामने आए इन प्रोमो ने फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है. पहले ही एपिसोड में कमाल का रोमांच देखने को मिलने वाला है. रविवार को शो प्रीमियर हुआ है. लॉन्च एपिसोड में सुपरस्टार आमिर खान गेस्ट बनकर पहुंचे थे. शो में आमिर और बिग बी ने सवाल-जवाब के बीच कई मजेदार बातें भी कीं.
तो आप भी रात 9 बजे अपने टीवी स्क्रीन्स के पास आकर बैठ जाएं और कौन बनेगा करोड़पति को देखना मिस ना करें.