scorecardresearch
 

गलत वीडियो क्लिप द‌िखाने पर व‌िवादों में 'कौन बनेगा करोड़पति'

गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ विवादों में घिरता दिख रहा है. शो पर हरियाणा के एक गांव में लिंग अनुपात की स्थिति पर झूठी क्लिप दिखाने का आरोप लगा है.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
7
अमिताभ बच्चन

गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ विवादों में घिरता नजर आ रहा है. शो पर हरियाणा के एक गांव में लिंग अनुपात की स्थिति पर झूठी क्लिप दिखाने का आरोप लगा है.

Advertisement

हरियाणा के गांव मदाना कलां के लोगों का आरोप है कि शो के दौरान जो लोग दिखाए गए हैं, वह गांव के नहीं हैं. यही नहीं गांव का सर्वे करने वाली डॉक्टरों की टीम ने भी दावा किया है कि यहां के लिंगानुपात में काफी सुधार है.

इसी वजह से गांव के सरपंच ने शो के प्रोड्यूसरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है. इसी गांव के एक युवक ऋषि ने इस शो के दौरान 12.50 लाख रुपये जीते थे.

शो के दौरान ही उन्होंने शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के सामने इलाके में गिरते लिंगानुपात का मुद्दा उठाया था.

Advertisement
Advertisement