scorecardresearch
 

KBC: 32 सालों से गरीबों का इलाज कर रहे ये डॉक्टर, फीस लेते हैं 1 रुपये

अब तक शो के करमवीर स्पेशल एप‍िसोड्स में कई धुरंधर आए और अपनी प्रतिभा और कार्यों से दर्शकों को प्रभाव‍ित किया है. इस बार भी इन दो करमवीर को शो में देखना दिलचस्प होगा.

Advertisement
X
डॉ. रव‍िंंद्र कोल्हे-डॉ. स्म‍िता कोल्हे-अमिताभ बच्चन (केबीसी 12)
डॉ. रव‍िंंद्र कोल्हे-डॉ. स्म‍िता कोल्हे-अमिताभ बच्चन (केबीसी 12)

कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) 12 में इस शुक्रवार करमवीर स्पेशल में दो खास शख्स नजर आने वाले हैं. इस बुजुर्ग दंपति के सराहनीय काम को देख खुद शो के होस्ट महानायक अमिताभ बच्चन ने उन्हें सलाम किया. शो में पद्मश्री डॉ. रव‍िंद्र कोल्हे और पद्मश्री डॉ. स्म‍िता कोल्हे आ रहे हैं. यह शो शुक्रवार रात नौ बजे टेलीकास्ट होगा. 

Advertisement

सोनी चैनल ने शो का प्रोमो शेयर किया है. शो के साथ ही इस दंपत‍ि के बारे में छोटी सी झलक भी पेश की गई है. चैनल ने प्रोमो शेयर करते हुए लिखा- 'मिलिए हमारे अगले करमवीर से, पद्मश्री डॉ. रव‍िंद्र कोल्हे और पद्मश्री डॉ. स्म‍िता कोल्हे से जो कई सालों से ग्रामीण आद‍िवासी समुदाय की चिकित्सा और देखभाल में लगे हुए हैं. देख‍िए उन्हें केबीसी करमवीर में, इस शुक्रवार रात नौ बजे'. यह दंपत‍ि पिछले 32 सालों से यह कार्य कर रहे हैं. लोगों की चिकित्सा के लिए वे महज 1 रुपये फीस लेते हैं. 

प्रोमो में दोनों ने अपने कार्य के बारे में भी थोड़ी से जानकारी दी है. रव‍िंद्र कहते हैं-  डिलीवरी रुक जाती है तो मां मर जाती है बच्चा मर जाता है तो मैंने फैसला लिया कि एक एमबीबीएस के नाते मेरी जरुरत यहां है. वे डॉक्टर का भी फर्ज निभाते हैं साथ ही किसानों की सहायता से भी पीछे नहीं हटते. वहीं डॉ. स्म‍िता ने कहा- 'मिलगांठ इस स्थ‍िति पर है कि क्षेत्र‍ीय आत्महत्या होती है हमारे यहां ऐसा नहीं होता'. डॉ. रव‍िंद्र ने बहुत ही अच्छा संदेश देते हुए कहा कि 'कोई अच्छी शुरुआत करनी है तो वो खुद से ही शुरू करनी है, अभी नहीं तो कभी नहीं'. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

कौन है यह बुजुर्ग दंपत‍ि?  

रव‍िंद्र कोल्हे और स्मिता कोल्हे महाराष्ट्र के अमरावती जिले से हैं. वे सालों से मेलघाट क्षेत्र के बैरागढ़ में आद‍िवासी समुदाय को अपनी सेवा दे रहे हैं. उन्होंने मात्र एक रुपए के ट्रीटमेंट चार्ज से लोगों का इलाज करना शुरू किया था. इसके अलावा वे सरकारी राशन दुकान भी चलाते हैं. डॉक्टरी मदद के अलावा यह दंपत‍ि ग्रामीणों में जागरुकता लाने की भी भरसक प्रयास करते हैं. उनके इस प्रयास के कारण वहां के क्षेत्र में बच्चों की मृत्यु दर में काफी कमी आई है. 2019 में इस दंपति को पद्मश्री अवॉर्ड से नवाजा गया था.  

अब तक शो के करमवीर स्पेशल एप‍िसोड्स में कई धुरंधर आए और अपनी प्रतिभा और कार्यों से दर्शकों को प्रभाव‍ित किया है. इस बार भी इन दो करमवीर को शो में देखना दिलचस्प होगा.

 

Advertisement
Advertisement