scorecardresearch
 

KBC 14, Episode 10, 18 Aug 2022 Written Update: 12 लाख 50 हजार के सवाल पर अटके रूपिन, आप जानते हैं जवाब?

KBC Episode 10 Written Update, 18 Aug 2022: टीवी के पॉपुलर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के गुरुवार के एपिसोड में खेल की शुरुआत रूपिन शर्मा के साथ हुई. 12 लाख 50 हजार के सवाल पर इन्होंने खेल क्विट किया. फिर हॉट सीट पर आईं निधि कटियार. यह पेशे से मेकअप आर्टिस्ट हैं. इनका खुद का भी एक ब्रैंड है.

Advertisement
X
रूपिन शर्मा, अमिताभ बच्चन
रूपिन शर्मा, अमिताभ बच्चन

KBC 14 written update: अमिताभ बच्चन द्वारा होस्टेड शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' की गुरुवार को शुरुआत रोलओवर कंटेस्टेंट रूपिन शर्मा से हुई. 20 हजार रुपये रूपिन जीत चुके थे. आगे एक के बाद एक सवालों के जवाब देकर रूपिन 6 लाख 40 हजार रुपये जीते. लेकिन 12 लाख 50 हजार के सवाल पर आकर वह अटक गए. इसका जवाब रूपिन को नहीं पता था, ऐसे में उन्होंने खेल को क्विट करने का निर्णय लिया. 

Advertisement

12 लाख 50 हजार के लिए सवाल
आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए, किस यूरोपियन शहर के महापौर ने 30 मई, 2022 को एक विशेष ट्राम रवाना की थी? पोजनन, वारसॉ, व्रोक्लॉ या फिर क्रकाउ. इस प्रश्न के लिए रूपिन शर्मा ने फोन अ फ्रेंड लाइफलाइन ली. इसमें उन्होंने राजकुमार एम से बात करनी चुनी. यह रूपिन के दोस्त हैं. पेशे से फॉरेस्ट ऑफिसर हैं. इस सवाल का जवाब दोस्त नहीं जानते थे. हालांकि, उन्होंने वारसॉ कहा, लेकिन वह श्योर नहीं थे. ऐसे में रूपिन शर्मा ने तीसरी और आखिरी लाइफलाइन 50-50 ली. इसमें दो जवाब बचे, व्रोक्लॉ या क्रकाउ. इस सवाल पर बिना रिस्क लिए रूपिन शर्मा ने खेल को क्विट करने का फैसला लिया. सही जवाब था व्रोक्लॉ. चलिए बच गए रूपिन, वरना उन्हें 3 लाख 20 हजार रुपये लेकर जाने पड़ते. अभी वह 6 लाख 40 हजार रुपये लेकर गए.

Advertisement

इसके बाद फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के लिए अमिताभ बच्चन ने सवाल पूछे जो थे- इनमें से कौन सा शब्द डैश लाइनर और डैश शैडो जैसे मेकअप उत्पादों के नाम को पूरा करता है? आई, नोज, इयर या फिर हेयर. इसका सही जवाब था आई.

आमतौर पर आप इनमें से किस पर 'जरी' के डिजाइन्स पाएंगे? बोतल, कपड़े कार या फिर किताबें. इसका सही जवाब था कपड़े.

भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान, इनमें से कौन सा शब्द केवल भारतीय उत्पादों को खरीदने की क्रिया को दर्शाता है? स्वीकार, स्वचालित, स्वतंत्रता या फिर स्वदेशी. इसका सही जवाब था स्वदेशी.

निधि कटियार फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सबसे तेज जवाब देकर हॉट सीट पर पहुंची हैं. यह पेशे से कॉन्टेंट क्रिएटर हैं. मेकअप ब्रैंड भी चलाती हैं. मेकअप पर कई वीडियोज बनाती हैं और सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं. वैसे यह पहले सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की जॉब करती थीं. शादी और बच्चा होने के बाद जॉब संभाल नहीं पाईं तो उन्होंने आर्थिक रूप से भाई की मदद ली और ब्रैंड बनाया. बाद में खुद का मेकअप ब्रैंड बनाकर उसे प्रमोट करना शुरू किया. अब निधि का यह बिजनेस अच्छा चल रहा है. कंपैनियन के रूप में निधि अपनी सासू मां, माता जी को लेकर आई हैं. 

निधि कटियार खेल बहुत ही शानदार खेल रही थीं, लेकिन उनके पास दूसरे पड़ाव तक आते-आते कोई लाइफलाइन नहीं बची थी. ऐसे में 3 लाख 20 हजार के सवाल पर निधि ने खेल को क्विट करने का फैसला लिया. 

Advertisement

3 लाख 20 हजार के लिए सवाल
1912 में, कारपेथिया जहाज ने किस जहाज के डूबते हुए लोगों को बचाया था? ब्रिटानिक, टाइटैनिक, ड हाईलैंडर या फिर क्वीन मेरी 2. इस सवाल का जवाब निधि को नहीं पता था, ऐसे में उन्होंने क्विट करने का फैसला लिया. निधि घर 1 लाख 60 हजार रुपये जीतकर लेकर गईं. इस सवाल का सही जवाब था टाइटैनिक.

 

Advertisement
Advertisement