कौन बनेगा करोड़पति के फ्राइडे एपिसोड का आगाज बेहद शानदार रहा. शो की शुरुआत छत्तीसगढ़ के गुरुदेव भारत ने की. गुरुदेव भारत पेशे से टीचर हैं. इसके अलावा उन्हें अमिताभ बच्चन की फिल्मों में भी दिलचस्पी है. गुरुदेव भारत अपनी बातों और ज्ञान से बिग बी को इंप्रेस करने में कामयाब रहे. वो जितनी देर हॉट सीट पर रहे शो को दिलचस्प बनाए रहे. अच्छा खेल हुए गुरुदेव भारत शो से 6 लाख 40 हजार रुपये जीत कर ले गये. वो 12 लाख 50 हजार रुपये भी जीत सकते थे. पर उन्होंने गलत जवाब देने के बजाये गेम को छोड़ना बेहतर समझा.
गुरुदेव भारत के बाद फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट खेलकर आगरा के कावेश कुमार केबीसी खेलने का मौका मिला. कावेश ने गेम की शुरुआत अच्छी की थी. पर अंत में उन्होंने गलत जवाब देकर कमाई हुई सारी धनराशी गंवा दी. दूसरे पड़ाव तक पहुंचने के बावजूद कामेश कुमार सिर्फ 10 हजार रुपये जीतकर घर ले जा सके.
12 लाख 50 हजार रुपये के लिये सवाल
इनमें से कौन से व्यक्ति की मुलाकात और दोस्ती गणितज्ञ एस रामानुजन से हुई, जब दोनों कैम्बिज विश्वविद्यालय में थे? A- जेसी बोस, B- पीसी महालनोबिस, C- मेघनाद साहा, D- पीसी रे. गुरुदेव भारत इस सवाल का सही जवाब नहीं दे सके. उनकी सारी लाइफलाइन भी खत्म हो चुकी थी. इसलिये उन्होंने गलत जवाब ना देकर गेम क्विट करना बेहतर समझा. सही जवाब- D- पीसी रे.
6 लाख 40 हजार का सवाल
इनमें से किस वाद्ययंत्र का खोखला चेम्बर बनाने के लिये आमतौर पर एक तरह के कद्दू का उपयोग किया जाता है? A- तानपुरा, B- तबला, C- घटम, D- हारमोनियम. सही जवाब- A- तानपुरा है.
3 लाख 20 हजार के लिये सवाल
कामेश कुमार अच्छा खेल रहे थे. पर वो 3 लाख 20 हजार रुपये के सवाल पर आकर अटक गये. इस सवाल के लिये उन्होंने लाइफलाइन का इस्तेमाल भी किया, लेकिन फिर बात नहीं बनी. कावेश ने इस सवाल का गलत जवाब देकर 3 लाख 10 दस हजार रुपये गंवा दिये. इसके बाद उन्हें सिर्फ 10 हजार रुपये ही प्राइज मनी मिली.
जिस सवाल का कावेश ने गलत जवाब दिया वो ये था- रामायण के अनुसार इनमें से किस नदी के तट पर ऋषि बाल्मीकि का आश्रम था? A- गंगा, B-यमुना, C- तमसा, D- सरयू. सही जवाब- C- तमसा है.