कौन बनेगा करोड़पति का इस हफ्ते का कर्मवीर एपिसोड बेहद खास होने जा रहा है. कर्मवीर स्पेशल में स्वयं की फाउंडर अनुराधा कपूर आएंगी. उनके साथ रत्ना पाठक शाह भी पहुंचेंगी. अनुराधा का स्वयं महिला सशक्तीकरण के लिए काम करता है और घरेलू हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने में मदद करता है.
अनुराधा का कहना है कि हमारा जो पितृसत्तात्मक समाज है, जहां पर औरतों की वैल्यू बहुत कम देखी जाती है. और पुरुषों को हम प्रधान देखते हैं. औरतों को एक वस्तु की तरह देखा जाता है. उन्होंने कहा कि औरतें हमेशा कहती हमसे कहती हैं कि दीदी जो मार लगती है ना उसके जख्म भर जाते हैं लेकिन हमारे दिल में जख्म है उसको कौन भरेगा.
25 साल पहले शुरू हुआ था स्वयं
स्वयं को अनुराधा ने 25 साल पहले शुरू किया था. अनुराधा का कहना है कि वो औरतें एक सर्वाइवर के तौर पर आती हैं लेकिन जब उनके साथ काम होता है तो वो खुद हमारे संगठन की आवाज बन जाती है. स्वयं एक माध्यम है, एक सपोर्ट है, लेकिन जिंदगी उन्हें खुद बनानी है.
Meet our #KBCKaramveer Anuradha Kapoor, founder of Swayam who has been working towards empowering women and help them break free from the shackles of domestic abuse. Tune into #KBC12 tomorrow at 9 pm only on Sony. @SrBachchan @SPNStudioNEXT @swayamkolkata #RatnaPathakShah pic.twitter.com/Pkb9pWGWdt
— sonytv (@SonyTV) November 5, 2020
प्रोमो में रत्ना कहती हैं कि हमें और केबीसी को अनुराधा का धन्यवाद करना चाहिए. क्योंकि इस मुद्दे को स्पॉटलाइट करना बहुत जरुरी है. मुझे खुशी है कि ये हो रहा है. वहीं आमिताभ कहते हैं आपने उन औरतों को आवाज दी है.
प्रोमो को शेयर करते हुए सोनी टीवी के सोशल मीडिया अकाउंट से लिखा गया- मिलिए हमारी कर्मवीर अनुराधा कपूर, स्वयं की फाउंडर. जो महिला सशक्तिकरण और घरेलू हिंसा से आजादी दिलाने के लिए काम कर रही हैं.