scorecardresearch
 

घरेलू हिंसा के खिलाफ 25 सालों से बुलंद जिसकी आवाज, KBC के मंच ने किया उसे सलाम

अनुराधा का कहना है कि हमारा जो पितृसत्तात्मक समाज है, जहां पर औरतों की वैल्यू बहुत कम देखी जाती है. और पुरुषों को हम प्रधान देखते हैं. औरतों को एक वस्तु की तरह देखा जाता है.

Advertisement
X
अनुराधा और रत्ना
अनुराधा और रत्ना

कौन बनेगा करोड़पति का इस हफ्ते का कर्मवीर एपिसोड बेहद खास होने जा रहा है. कर्मवीर स्पेशल में स्वयं की फाउंडर अनुराधा कपूर आएंगी. उनके साथ रत्ना पाठक शाह भी पहुंचेंगी. अनुराधा का स्वयं महिला सशक्तीकरण के लिए काम करता है और घरेलू हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने में मदद करता है.  

Advertisement

अनुराधा का कहना है कि हमारा जो पितृसत्तात्मक समाज है, जहां पर औरतों की वैल्यू बहुत कम देखी जाती है. और पुरुषों को हम प्रधान देखते हैं. औरतों को एक वस्तु की तरह देखा जाता है. उन्होंने कहा कि औरतें हमेशा कहती हमसे कहती हैं कि दीदी जो मार लगती है ना उसके जख्म भर जाते हैं लेकिन हमारे दिल में जख्म है उसको कौन भरेगा.


देखें: आजतक LIVE TV  
 

25 साल पहले शुरू हुआ था स्वयं
स्वयं को अनुराधा ने 25 साल पहले शुरू किया था. अनुराधा का कहना है कि वो औरतें एक सर्वाइवर के तौर पर आती हैं लेकिन जब उनके साथ काम होता है तो वो खुद हमारे संगठन की आवाज बन जाती है. स्वयं एक माध्यम है, एक सपोर्ट है, लेकिन जिंदगी उन्हें खुद बनानी है.

Advertisement

प्रोमो में रत्ना कहती हैं कि हमें और केबीसी को अनुराधा का धन्यवाद करना चाहिए. क्योंकि इस मुद्दे को स्पॉटलाइट करना बहुत जरुरी है. मुझे खुशी है कि ये हो रहा है. वहीं आमिताभ कहते हैं आपने उन औरतों को आवाज दी है.

प्रोमो को शेयर करते हुए सोनी टीवी के सोशल मीडिया अकाउंट से लिखा गया- मिलिए हमारी कर्मवीर अनुराधा कपूर, स्वयं की फाउंडर. जो महिला सशक्तिकरण और घरेलू हिंसा से आजादी दिलाने के लिए काम कर रही हैं. 

 

Advertisement
Advertisement