अमिताभ बच्चन के क्विज गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati 14) का लेटेस्ट एपिसोड उत्साह और हंसी-मजाक से भरा हुआ था. इस शो में सोमवार को हॉट सीट पर सुधीर शर्मा नाम के कंटेस्टेंट ने जगह बनाई. सुधीर जयपुर एयरपोर्ट में काम करते हैं. वह सुप्रीटेंडेंट ऑफ कस्टम होने के साथ-साथ और भी कई भारी भरकम रोल्स निभा रहे हैं. सुधीर अपने साथ शो में अपनी पत्नी को लेकर पहुंचे थे. उनकी पत्नी भी उनके साथ ही एयरपोर्ट पर काम करती हैं. साथ ही सुधीर की सीनियर भी हैं. केबीसी 14 में सुधीर ने अच्छा खेल खेला. लेकिन 12 लाख 50 हजार के सवाल का जवाब देने में वह चूक गए.
यहां पढ़ें लाइव अपडेट्स:
12.50 लाख के सवाल पर सुधीर ने दिया गलत जवाब
कंटेस्टेंट सुधीर शर्मा ने 12 लाख 50 हजार रुपये के सवाल का गलत जवाब दिया, जिसके बाद वह 3 लाख 20 हजार रुपये की धनराशि लेकर अपने घर गए. सुधीर की सभी लाइफलाइन्स खत्म हो चुकी थीं. उन्होंने शो को क्विट करने के बजाए सवाल को खेलना सही समझा, लेकिन अफसोस उनका जवाब गलत निकला.
सवाल था- फीफा विश्व कप 2022 के सन्दर्भ में, अल रिहला क्या है? ऑप्शन थे- (ए) आदर्श वाक्य (बी) ऑफिशियल फुटबॉल (सी) कतर कि टीम का उपनाम या फिर (डी) खिलाड़ियों का खेलगांव.
इस सवाल का सही जवाब था- (बी) ऑफिशियल फुटबॉल. लेकिन सुधीर ने ऑप्शन (सी) कतर कि टीम का उपनाम को चुना. उनका जवाब गलत हो गया और वह 3 लाख 20 हजार रुपये पर नीचे गिर गए और शो से बाहर हो गए.
6 लाख 40 हजार की धनराशि जीते सुधीर
जयपुर के सुधीर शर्मा का गेम काफी अच्छा चल रहा है. सुधीर की लाइफलाइन्स खत्म हो चुकी हैं. फिर भी वह अपनी सूझबूझ से बढ़िया तरीके से गेम में सही जवाब देते हुए आगे बढ़ रहे हैं. अभी तक सुधीर ने 6 लाख 40 हजार की रकम को जीत लिया है.
सुधीर ने ली बची हुई लाइफलाइन्स
एक लाख 60 हजार रुपये के लिए सवाल का जवाब देने में सुधीर शर्मा की बची हुई दोनों लाइफलाइन्स वीडियो कॉल अ फ्रेंड और 50:50 को गवां दिया. सवाल था- महालबोनिस दूरी स्थापित करने वाले, पी सी महालबोनिस ने 1931 में किस संस्था की स्थापना की थी. इसके ऑप्शन थे- (ए) आई आई टी खड़गपुर, (बी) आई आई एस सी बेंगलुरु, (सी) आई आई एम अहमदाबाद, या फिर (डी) आई एस आई कोलकाता.
इसका सही जवाब था- आई एस आई कोलकाता.
32 करोड़ का सोना पकड़ा
अपने काम के बारे में बताते हुए सुधीर शर्मा ने बताया कि वह लाल चंदन की भारत से होने वाली तस्करी को रोकते हैं. उन्होंने 2016-17 में एक केस इससे जुड़ा बनाया था. वहीं भारत के एअरपोर्ट पर 32 किलो का सोना पकड़े जाने के केस में भी सुधीर ने काम किया था. उनकी पत्नी ने जयपुर एयरपोर्ट पर डेढ़ किलो हेरोइन पकड़ी थी.
सुधीर ने ली पहली लाइफ लाइन
40 हजार रुपये के सवाल पर सुधीर शर्मा ने अपनी पहली लाइफलाइन का इस्तेमाल किया. सवाल था इनमें से किस शहर को इसके बीच से बहने वाली नदी के साथ गलत रूप से जोड़ा गया है? ऑप्शन थे- (ए) दिल्ली-यमुना, (बी) लखनऊ-गोमती, (सी) नागपुर-गोदावरी, या फिर (डी) तिरुचिरापल्ली-कावेरी.
इस सवाल का जवाब देने के लिए सुधीर शर्मा ने ऑडियंस पोल लाइफलाइन का इस्तेमाल किया. सही जवाब नागपुर-गोदावरी था.
सुधीर ने जीते 20000 रुपये
कंटेस्टेंट सुधीर शर्मा ने 20 हजार रुपये की धनराशि जीत ली है. इस रकम के लिए सिंगर कुमार सानु से जुड़ा सवाल उनसे पूछा गया था. इसके बाद उन्होंने अमिताभ बच्चन के आग्रह पर उन्हें दो गाने भी गाकर सुनाए. सुधीर की सिंगिंग की तारीफ बिग बी ने की और उनके लिए तालियां भी बजाईं.
बिग बी ने की फीमेल क्रू की तारीफ
केबीसी के मंच की BTS वीडियो को मेकर्स ने दिखाया. इस वीडियो में अमिताभ बच्चन महिला क्रू की सदस्यों की तारीफ करते नजर आए. बच्चन ने कहा कि जब वह अपने जमाने में फिल्मों में काम करते थे तब सिर्फ दो ही महिलाएं सेट्स पर होती थीं. इनमें एक होती थी हीरोइन और दूसरी हीरोइन की मां. बिग बी ने कहा कि उन्हें सेट्स पर महिलाओं को काम करते हुए देख खुशी हुई है.
सुधीर शर्मा पहुंचे हॉट सीट पर
फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीतकर सुधीर शर्मा ने हॉट सीट पर बनाई जगह. सुधीर ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के तीनों सवालों के सही जवाब दिए और वही सबसे फास्ट भी थे. उन्होंने तीनों राउंड में पहला स्थान ही लिस्ट में पाया और दो राउंड में उनका समय सबसे कम था. सुधीर शर्मा जयपुर राजस्थान के रहने वाले हैं. उनके साथ अमिताभ बच्चन ने हंसी-मजाक करते हुए राउंड की शुरुआत की. सुधीर की पत्नी से बात करते हुए बिग बी ने उन्हें मजाक में चरण स्पर्श कहा. वहीं सुधीर ने बताया कि उनकी पत्नी उनकी सीनियर हैं, ऑफिस और घर दोनों में.
पूजा बोबडे ने दिया गलत जवाब
अमिताभ बच्चन के साथ केबीसी 2022 को पूजा बोबडे अच्छे से खेल रही थीं. हालांकि एक सिंपल सवाल का जवाब उन्होंने गलत दे दिया, जिसके बाद वह शो से बाहर हो गईं. सवाल था- 2017 में, तमिलनाडु की एक जनजाति, ईरुला के सदस्य, इनमें से किसमें सहायता करने के लिए फ्लॉरिडा, अमेरिका गए थे?
ऑप्शन थे- (ए) अमरीकी सेना को प्रशिक्षण देने, (बी) मधुमक्खियों के छत्ते से शहद निकालने, (सी) दलदली नदियों को पार करने, या फिर (डी) सांपों को पकड़ने. सही जवाब था- सांपों को पकड़ने. पूजा ने ऑप्शन (सी) को चुना था, जो कि गलत था. इसके चलते उन्होंने महज 10 हजार रुपये की धनराशि जीती.
अमिताभ ने सुनाया स्कूल का किस्सा
केबीसी 14 की शुरुआत अमिताभ बच्चन के दर्शकों को राष्ट्रिय खेल दिवस 2022 की शुभकामनाएं दी. इस एपिसोड में रोल ओवर कंटेस्टेंट पूजा बोबडे ने एक बार फिर हॉट सीट पर जगह बनाई. इस दौरान पूजा ने होस्ट अमिताभ बच्चन से कहा कि केबीसी की हॉट सीट पर बैठना काफी बड़ी बात है. पूजा ने बिग बी से सवाल भी पूछे.
उन्होंने पूछा कि स्कूल के समय में अमिताभ बच्चन का कोई फेवरेट या नापसंद टीचर थे. इसके जवाब में बिग बी ने जवाब दिया कि उनकी स्कूल लाइफ में उनकी हालत हमेशा खराब रहती थी. उन्होंने बेंत और थप्पड़ के अलावा कुछ नहीं पाया है. इसके बाद पूजा बोबडे ने पूछा कि क्या अमिताभ का किसी लेडी टीचर पर क्रश रहा है. इसपर बिग बी बोले कि उनकी स्कूल की जिंदगी मुश्किल थी. ऐसा उन्होंने कुछ नहीं किया. और अगर उन्हें कोई लेडी टीचर पसंद भी थी तो वह पूजा को बताएंगे नहीं.
कौन बनेगा करोड़पति सोमवार से शुक्रवार शाम 9 बजे से सोनी चैनल पर आता है. हम रोज आपको इस शो से जुड़े अपडेट आजतक.इन पर देते हैं.