टीवी की दुनिया का सबसे पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति का सफर 19 सालों से जारी है. एक बार फिर इस सफर की शुरुआत होने जा रही है. अमिताभ बच्चन लगातार केबीसी के नए सीजन की शुरुआत के बारे में जानकारी देते रहे हैं. लेकिन लंबे इंतजार के बाद बिग बी ने केबीसी के नए सीजन के शुरू होने की तारीख का खुलासा कर दिया है. इस बार ये शो 19 अगस्त को रात 9 बजे शुरू होने जा रहा है.
सोनी टीवी के इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में अमिताभ बच्चन हॉट सीट के पास खड़े होकर कहते हैं- हॉट सीट पर बस इंतजार कर रहे हैं आपका, आप भी बस तैयार हो जाइए.
View this post on Instagram
The Hotseat awaits! @amitabhbachchan returns with a new season of #KBC, 19th August at 9 PM.
Advertisement
वीडियो के कैप्शन में केबीसी के शुरू होने की तारीख का खुलासा करते हुए लिखा है. हॉट सीट को इंतजार, अमिताभ बच्चन लौट रहे हैं केबीसी के नए सीजन के साथ. 19 अगस्त रात 9 बजे.
T 3239 - .. it has begun .. among the fun .. the run .. for that ton .. 🤣 ..
KBC 11 th season .. 19 years of initiation .. !! pic.twitter.com/BVCInagJZ7
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 5, 2019
T 3248 -" It is only when the mind is free from the old that it meets everything anew, and in that there is joy" ~ Ef H
बीती हुई पुरानी बातों से जब हमें मुक्ति मिलती है , तभी जाकर एक नवल दृष्टिकोण से परिचय होता है ; और उसमें ख़ुशी मिलती है ।
~ अब pic.twitter.com/YdZPLgCbdK
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 4, 2019
नए सीजन की तैयारी के साथ ही अमिताभ बच्चन ने बीते दिनों 19 सालों के सफर को याद करते हुए ट्वीट किया था. अमिताभ ने लिखा, 'फिर शुरू हो गया...एक और केबीसी...19 साल से जारी....11 सीजन...और दर्शकों का प्यार'. जी हां, कौन बनेगा करोड़पति, भारत में आज से 19 साल पहले शुरू हुआ था. शो का पहला सीजन 2000 में शुरू हुआ था. टेलीविजन के इस मशहूर रिएलिटी क्विज शो ने अपने पहले सीजन से ही दर्शकों को लुभाया है.
बता दें साल 2000 में पहले सीजन के बाद 2005 में दूसरा सीजन शुरू किया गया था. इसके बाद 2007 तक तीन सीजन ब्रॉडकास्ट करने के बाद 2010 में चौथा सीजन आया. 2010 के बाद से केबीसी का प्रसारण लगातार हर साल होता चला आ रहा है. इस दौरान शो के तीसरे सीजन को शाहरुख खान ने होस्ट किया था. बाकी सभी नौ सीजन और इस बार के 11वें सीजन को अमिताभ होस्ट करेंगे.