अमिताभ बच्चन का लोकप्रिय शो कौन बनेगा करोड़पति फिर शुरू होने जा रहा है. शो के प्रोमो तो पहले ही रिलीज कर दिए गए हैं, अब सेट की फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं. बताया जा रहा है कि इस बार केबीसी का सेट पहले से एकदम अलग और अनोखा होगा. दर्शकों को एकदम नया एक्सपीरियंस देने की तैयारी है.
केबीसी का नया सेट वायरल
सोशल मीडिया के जरिए बताया गया है कि 7 सितंबर से केबीसी की शूटिंग शुरू हो जाएगी. अब शूटिंग से पहले मेकर्स ने सेट पर पूजा की है. कोरोना काल में इतने बड़े शो का शुरू होना बड़ी बात है. ऐसे में मेकर्स ने इस बड़ी चुनौती से पहले भगवान को याद किया है और उन से प्रार्थना की है. पूजा की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं. वहीं केबीसी के नए सेट की बात करें तो वो काफी बड़ा और खूबसूरत नजर आ रहा है. नीली लाइट्स में सेट की चमक काफी बढ़ गई है.
Pooja on The Set of KBC! With the blessings of the Lord, we begin our journey. #KBC12 shoot starts from 7th September.#KBC @SrBachchan @SPNStudioNEXT pic.twitter.com/bzEGCHB2N0
— sonytv (@SonyTV) September 4, 2020
अमिताभ बच्चन खासा उत्साहित
वैसे केबीसी के इस सीजन को लेकर तो अमिताभ बच्चन भी खासा उत्साहित नजर आ रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर ही अपनी खुशी का इजहार किया है. कभी वे शो का प्रोमो शेयर कर रहे हैं तो कभी अपनी खुद की सेट से कई फोटोज साझा कर रहे हैं. अब क्योंकि एक्टर ने खुद कोरोना से जंग जीती है, ऐसे में उनके लिए भी ये वापसी काफी अहम है. वे फिर दर्शकों को एंटरटेन और सवालों की झड़ी लगाने को एकदम तैयार दिखाई दे रहे हैं.
The wait is finally over! Here’s the first look of the newly constructed KBC set. Shoot starts from 7th September ! #KBC12 #KBC @SrBachchan @SPNStudioNEXT pic.twitter.com/x5LnKZ0rtL
— sonytv (@SonyTV) September 3, 2020
मालूम हो कि इस बार केबीसी की थीम कोरोना और लॉकडाउन से प्रेरित होकर रखी गई है. शो के प्रोमो के जरिए बताया जा रहा है कि हर सेटबैक का कमबैक होता है. इस नई थीम के साथ दर्शकों ने काफी जल्दी रिलेट कर लिया है और सभी शो के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं.