कौन बनेगा करोड़पति में बुधवार को महिला पुलिस सब-इंस्पेक्टर निमिशा अहिरवार हॉट सीट पर बैठीं. शो में वो अच्छा खेल रही हैं. गुरुवार को भी वो अपने गेम को जारी रखेंगी. शो में निमिशा ने शुरुआती स्टेज पर ही अपनी पहली लाइफ लाइन 50-50 ले ली थी.
सवाल एंटरटेनमेंट फील्ड से जुड़ा था. अमिताभ बच्चन ने निमिशा ने फिल्म देवदास से जुड़ा सवाल पूछा था, जिसके जवाब को लेकर निमिशा कंफर्म नहीं थीं. इसलिए उन्होंने लाइफलाइन का इस्तेमाल करके सही जवाब दिया.
क्या था सवाल?
सवाल था 'कौन कमबख्त बर्दाश्त करने के लिए पीता है' फिल्म में ये डायलॉग किस किरदार ने बोला था. ऑप्शन थे- कबीर सिंह, संजय सिंघानिया, देवदास मुखर्जी, राज मल्होत्रा. इसका सही जवाब देवदास मुखर्जी है. निमिशा ने 50-50 लाइफ लाइन लेने के बाद सही जवाब दिया था.
अमिताभ ने किया दिलीप कुमार का जिक्र
ये डायलॉग फिल्म देवदास में शाहरुख खान ने बोला था. फिल्म को संजय लीला भंसाली ने बनाया था. इसमें ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित फीमेल लीड में थीं. अमिताभ बच्चन ने बताया कि ये डायलॉग शाहरुख खान ने बोला था. लेकिन ओरिजनली दिलीप कुमार ने बिमल रॉय की फिल्म देवदास में बोला था. डायलॉग था- कौन कमबख्त बर्दाश्त करने के लिए पीता है...मैं तो पीता हूं कि बस सांस ले सकूं. दुर्भाग्य से अब दिलीप कुमार साहब हमारे बीच नहीं हैं और ये एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा लॉस है.
प्यार में धोखा खा चुकी हैं रुबीना दिलैक, को-स्टार संग था अफेयर, जानें लव स्टोरी
KBC 13: कंटेस्टेंट स्वाती ने किया 12 लाख 50 हजार के सवाल पर खेल क्विट, यह था प्रश्न
बता दें कि निमिशा अहिरवार की बात करें तो वो मध्य प्रदेश की हैं. पहले एपिसोड में उन्होंने एक लाख साठ हजार की इनामी राशि वाले नौवें सवाल तक खेला.अब वे गुरुवार के एपिसोड में अपने आगे का सफर जारी रखेंगी. 30 वर्षीय निमिशा सागर के कांस्टेबल ट्रेनिंग सेंटर में सेवारत हैं. निमिशा के पति हेली पांडे कंप्यूटर और आईटी से जुड़ी चीजों का शोरूम चलाते हैं. निमिशा फिलहाल अपने परिवार के साथ सागर के पुलिस क्वार्टर में रहती हैं. निमिशा ने इस शो के लिए पहली बार ट्राय किया और हॉट सीट तक पहुंच गईं.