छोटे पर्दे का सबसे चर्चित और पॉपुलर रिएलिटी टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति सोमवार रात (19 अगस्त) से शुरू होने जा रहा है. इसे सोमवार से शुक्रवार को रात 9 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित किया जाएगा. सोनी टीवी के ट्विटर हैंडल से शो का नया प्रोमो रिलीज किया जा चुका है जिसमें अमिताभ बच्चन शो में स्टाइलिश अंदाज में एंट्री करने को लेकर बात कर रहे हैं. इस प्रोमो वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है और इसे खूब शेयर किया गया है.
प्रोमो वीडियो में अमिताभ बच्चन कहते हैं कि सोनी वालों ने सब कुछ नया बनाया है. जब सेट मे इतनी स्टाइल है तो मेरी एंट्री में भी थोड़ी स्टाइल होनी चाहिए. इसके बाद अमिताभ बच्चन इस नए और आकर्षक सेट पर अपने कोट को ठीक करते हुए एंट्री लेते हैं. अमिताभ कहते हैं, "अच्छा लगा ना? बहुत मजा आएगा. सोमवार से आप और हम मिलकर खेलेंगे कौन बनेगा करोड़पति. रात 9 बजे."
वीडियो के कैप्शन में सोनी टीवी ने लिखा, "खेल वही, अंदाज नया. अमिताभ बच्चन लौट रहे हैं केबीसी के नए सीजन के साथ कल से." जाहिर है कि इस नए सीजन में काफी कुछ नया होने जा रहा है. हालांकि क्या खेल के नियमों और इनाम की धनराशि में भी कुछ परिवर्तन किए जाएंगे ये अब तक खुलासा नहीं किया गया है. शो का पहला सीजन 2000 में शुरू हुआ था. टेलीविजन के इस मशहूर रिएलिटी क्विज शो ने अपने पहले सीजन से ही दर्शकों को लुभाया है.
बता दें साल 2000 में पहले सीजन के बाद 2005 में दूसरा सीजन शुरू किया गया था. इसके बाद 2007 तक तीन सीजन ब्रॉडकास्ट करने के बाद 2010 में चौथा सीजन आया. 2010 के बाद से केबीसी का प्रसारण लगातार हर साल होता चला आ रहा है. इस दौरान शो के तीसरे सीजन को शाहरुख खान ने होस्ट किया था. बाकी सभी 9 सीजन और इस बार के 11वें सीजन को अमिताभ होस्ट करेंगे.Khel wahi, andaaz naya! Amitabh Bachchan laut rahe hai #KBC ke naye season ke saath, kal se, Mon-Fri raat 9 baje. @SrBachchan pic.twitter.com/BZGqCvFXrz
— Sony TV (@SonyTV) August 18, 2019