scorecardresearch
 

Kaun Banega Crorepati: जब किसी ने KBC के विनर की ब्लेड से काट दी थी हथेली

हर्षवर्धन केबीसी जीत कर सेलेब्रिटी तो बन गए लेकिन उन्हें इस पॉपुलैरिटी की दुनिया का दूसरा साइड भी देखने को मिला. हर्षवर्धन ने एक वाकया शेयर करते हुए बताया, 'हर फैन आपका शुभचिंतक नहीं होता और ना ही फैन्स का हर साइड अच्छा होता है.'

Advertisement
X
हर्षवर्धन नवाथे
हर्षवर्धन नवाथे

हर्षवर्धन नवाथे (Harshvardhan Nawathe) ने कौन बनेगा करोड़पति का पहला सीजन जीत कर इतिहास रच दिया था. हर्षवर्धन वो पहले शख्स थे, जिन्होंने एक करोड़ का प्राइज मनी जीता था. ये क्विज शो 22 सालों से दर्शकों के दिल पर राज कर रहा है. हाल ही में इसके 14वें सीजन का ऐलान हुआ है. लेकिन इस शो के पहले विनर बताते हैं कि उनकी जीत ने उन्हें रातोंरात पेज 3 स्टार बना दिया था. उन्होंने फैंस को लाखों ऑटोग्राफ दिए थे. 

Advertisement

हर्षवर्धन के साथ हुआ ऐसा हादसा
हर्षवर्धन केबीसी जीत कर सेलेब्रिटी तो बन गए लेकिन उन्हें इस पॉपुलैरिटी की दुनिया का दूसरा साइड भी देखने को मिला. हर्षवर्धन ने एक वाकया शेयर करते हुए बताया, 'हर फैन आपका शुभचिंतक नहीं होता और ना ही फैन्स का हर साइड अच्छा होता है. मैं एक बार एक इवेंट अटेंड कर रहा था, जहां बहुत भीड़ थी. मेरे दोस्त जो उस वक्त मेरे बॉडीगार्ड भी हुआ करते थे, कहीं फंस गए थे. मैं जब स्टेज से उतर रहा था तो भीड़ में फंस गया. मुझे मेरे दोस्त कहीं दिखे नहीं.'

हर्षवर्धन ने आगे बताया, ''हर कोई मुझसे मिलना चाहता था, मुझसे हाथ मिलाना चाहता था. हर कोई वहां मुझे छूने की कोशिश कर रहा था. थोड़ी देर बाद मैंने अपना थोड़ा चिपचिपा पाया. मैंने अपना हाथ खींचा तो देखा मेरे हाथ से खून निकल रहा है. वहां किसी ने भीड़ का फायदा उठाते हुए मेरे हाथ पर ब्लेड मार दिया था. वो छोटा-सा कट जिसे आप फील नहीं कर पाते, लेकिन उससे ब्लीडिंग होती है.'' 

Advertisement

हर्षवर्धन ने बताया कि इस तरह के हादसे मेरे साथ हो चुके हैं. लेकिन ऐसा नहीं है कि हमेशा बुरे किस्से ही रहे हैं, बहुत बार फैंस बहुत दयालु और सपोर्टिव रहे हैं. हर्षवर्धन उसके अगले दिन शिव सेना सुप्रीमो बाल ठाकरे से मिले थे. उन्हें उस कट के बारे में पता चला तो वो बहुत मजाकिया अंदाज में हाथ जोड़कर नमस्ते करते हुए बोले कि अब से आपका लोगों को अभिवादन करने का अंदाज ये रहेगा. हर्षवर्धन आज भी उनकी राय को मानते हैं. हर्षवर्धन अमिताभ बच्चन की दी हुई एडवाइस को भी हमेशा याद रखते हैं. अमिताभ ने कहा था कि सक्सेस को कभी दिमाग पर हावी नहीं होने देना है.

 

Advertisement
Advertisement