scorecardresearch
 

कविता ने मारा धक्का तो भड़के एजाज खान, बिग बॉस से की शिकायत

एजाज ने बिग बॉस से शिकायत करते हुए कहा कि उनपर कोई हाथ नहीं लगाएगा और ना ही उंगली उठाएगा. आप लोग ये सब खड़े रहकर देख नहीं सकते हैं. इससे कम चीजों के लिए लोगों को यहां से निकाला गया है.

Advertisement
X
कविता कौशिक-एजाज खान
कविता कौशिक-एजाज खान

बिग बॉस 14 में कविता कौशिक और एजाज खान के बीच विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. शो में दूसरी पारी शुरू करने के बाद अब एक बार फिर कविता और एजाज में ठन गई है. अपकमिंग एपिसोड में दोनों के बीच झगड़ा होता नजर आएगा.

Advertisement

कविता-एजाज में फिर हुई लड़ाई
किचन के काम और सफाई को लेकर कविता और एजाज के बीच लड़ाई हुई. प्रोमो वीडियो में वे दोनों एक-दूसरे पर चिल्लाते दिखे. कविता ने गुस्से में एजाज को धक्का भी दिया. दोनों एक-दूसरे को अपने नजदीक ना आने की चेतावनी देते हैं. दोनों के बीच जबरदस्त बहसबाजी होती है. कविता के धक्का मारने से एजाज काफी गुस्सा हैं. वे बिग बॉस से इसकी शिकायत भी करते हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Colors TV (@colorstv)

एजाज ने बिग बॉस से शिकायत करते हुए कहा कि उनपर कोई हाथ नहीं लगाएगा और ना ही उंगली उठाएगा. आप लोग ये सब खड़े रहकर देख नहीं सकते हैं. इससे कम चीजों के लिए लोगों को यहां से निकाला गया है. एजाज और कविता की लड़ाई के दौरान अली से भी कविता की कहासुनी होती है. दोनों के बीच पिछले एपिसोड में भी झगड़ा हुआ था. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

क्या है कविता-एजाज के बीच का विवाद?
बिग बॉस में आने के बाद कविता ने दावा किया था कि वे और एजाज दोस्त नहीं हैं. वे बाहर मिले तक नहीं हैं, साथ में हैंगआउट तक उन्होंने नहीं किया है. इंसानियत के नाते उन्होंने एजाज को लॉकडाउन में खाना खिलाया था. कविता की ये बातें एजाज खान को बहुत चुभी थीं. एजाज के मुताबिक वे कविता को अपना अच्छा दोस्त मानते थे. क्योंकि मुसीबत के वक्त कविता ने उनका साथ दिया था. बस इसी बात को लेकर दोनों का झगड़ा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है.


 

Advertisement
Advertisement