scorecardresearch
 

बिग बॉस: पापा को याद कर इमोशनल हुईं दबंग स्टार कविता कौशिक

कव‍िता, जैस्मिन भसीन और राहुल वैद्य के साथ बात कर रही होती हैं जब उन्हें अपने पापा की याद आ गई. बातचीत के दौरान कव‍िता ने अपने स्वर्गीय प‍िता के बारे में बताया और अपनी जिंदगी में उनके प्रभाव पर भी चर्चा की.

Advertisement
X
कव‍िता कौशि‍क
कव‍िता कौशि‍क

टीवी पर टफ कॉप चंद्रमुखी चौटाला का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस कव‍िता कौश‍िक रियल लाइफ में भी रफ एंड टफ हैं. उनकी बेबाकी और बोल्ड अंदाज, उनके बयानों और एक्शन से साफ झलकते हैं. हाल ही में कव‍िता ने बिग बॉस 14 के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली है. आते ही उन्हें कैप्टेंसी मिली और वे खेल भी अच्छा रही हैं. लेक‍िन घर के अंदर एक समय ऐसा भी आया जब ये सख्त दिखने वाली कव‍िता इमोशनल हो गईं. 

Advertisement

कव‍िता, जैस्मिन भसीन और राहुल वैद्य के साथ बात कर रही होती हैं जब उन्हें अपने पापा की याद आ गई. बातचीत के दौरान कव‍िता ने अपने स्वर्गीय प‍िता के बारे में बताया और अपनी जिंदगी में उनके प्रभाव पर भी चर्चा की. कविता ने चंद्रमुखी चौटाला में अपने किरदार और एक्शंस पर कहा- 'वो जैसे मैं करती थी ना, जैसा मेरा बॉडी लैंग्वेज था, वो काफी रियल था क्योंकि मैंने पूरा पापा को कॉपी किया था. वो फीमेल वर्जन थी दिनेश चंद्र कौश‍िक की'. 

देखें: आजतक LIVE TV

पापा की इस बात को क‍िया ज‍िक्र 

आगे अपने पापा को याद करते हुए उन्होंने कहा- 'बहुत कमाल के इंसान थे. वो आसपास ही हैं, मैं उन्हें महसूस कर सकती हूं. बल्क‍ि मेरे में बहुत बदलाव आए हैं, उनके जाने के बाद. अगर कुछ खराब भी होता था ना, तो मैं सोचती थी मैंने क्या गलती की? सबसे मजबूत इंसान ही सब कर पाते हैं, इनर जर्नी और अपने आप को सेल्फ-इंप्रूव'. 

Advertisement

बिग बॉस में आने वाले दिन भी कव‍िता ने सलमान खान को चंद्रमुखी चौटाला वाले रोल के बारे में बताया था. उन्होंने यही बात उस वक्त भी कही थी कि वे अपने पापा से काफी प्रेर‍ित हैं और उन्हीं के नक्शे-कदम पर चलते हुए उन्होंने चंद्रमुखी चौटाला का किरदार निभाया था.  

   
  

Advertisement
Advertisement