scorecardresearch
 

कविता कौशिक ने शेयर किया पति संग वीडियो, कैप्शन में बताई बड़ी बात

बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट कविता कौशिक आए दिन सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं. कविता का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने पति के रोनित बिस्वास के साथ नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
कविता कौशिक संग रोनित बिस्वास
कविता कौशिक संग रोनित बिस्वास

बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट कविता कौशिक सुर्खियां बटोरती रहती हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरों-वीडियो के जरिए फैंस से कनेक्टेड रहती हैं. अब कविता का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने पति रोनित बिस्वास के साथ दिख रही हैं. वीडियो में वह पति रोनित के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में उनके पति जमीन पर बैठे हैं और कविता उनके कंधे पर पैर रखकर चढ़ने की कोशिश करती नजर आ रही है. हालांकि ऐसा करने में वे फेल हो जाती है और गिर जाती हैं. 

Advertisement

ट्विटर अकाउंट पर कविता ने दी सीख 

कविता ने ये वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए कविता कैप्शन लिखती हैं, ''कोई भी अपनी विफलताओं को ऑनलाइन शेयर नहीं करता है, जो हम देखते हैं वह तस्वीर परफेक्ट शॉट्स होती हैं, लेकिन लाइफ ऐसी चीज है जिसमें हर समय हम एक नया सुधार करते हैं, आप गिरते हैं और फिर उठकर खड़े हो जाते हैं.'' अपने गिरने की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने लिखा, ''ये तब होता है जब नाश्ते में आप ढेर सारे पराठे खाते हैं.'' 

बिग बॉस 14 की एक्स कंटेस्टेंट रह चुकीं कविता कौशिक 

कविता के इस वीडियो पर उनके फैंस रिएक्शन दे रहे हैं. उनके वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. बता दें कविता बिग बॉस 14 की एक्स कंटेस्टेंट रह चुकी हैं, जहां उनकी घर से बेघर होकर फिर से एंट्री हुई थी जिसके बाद उन्होंने घर से खुद विदा ली. 

Advertisement

बिग बॉस के शो में कविता, रुबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला पर आरोप लगाती भी नजर आई थीं. इसकी वजह से वे काफी चर्चा में थीं. उस समय उनका एक और वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें कविता, अभिनव शुक्ला पर आरोप लगाते हुए कह रही थी, "आपने कई दफा मुझे वाइलेंट मैसेज भेजे थे." जिस पर अभिनव कहते हैं, "जो ये मैसेज वाली बात है वह पूरी तरह से गलत है." जिस पर कविता कहती हैं, "बताओ फिर हमारी दोस्ती क्यों टूटी?" जिसके बाद अभिनव कहते हैं कि मुझे फर्क नहीं पड़ता. अभिनव की बात को काटते हुए कविता कहती हैं, तुम्हें फर्क इसलिए नहीं पड़ता क्योंकि तुम सच नहीं बोलना चाहते. 

 

Advertisement
Advertisement