अली असगर भले ही द कपिल शर्मा में नजर नहीं आ रहे हैं. पर वो अपने शोज और वीडियोज के जरिये फैंस को लगातार एंटरटेन कर रहे हैं. अली असगर ने नया वीडियो शेयर किया है. वीडियो में अली असगर के साथ FIR फेम कविता कौशिक भी नजर आ रही हैं. वीडियो में कविता, अली असगर को पंच मारते हुए दिख रही हैं. जानना नहीं चाहेंगे कि आखिर अली ने ऐसा क्या किया, जो कविता ने उन्हें पंच जड़ दिया. चलिये फिर देर किस बात की. आपको ये भी बता देते हैं.
कविता ने अली को जड़ा पंच
कविता कौशिक ने टेलीविजन पर कई सीरियल किए हुए हैं, लेकिन असली पहचान उन्हें FIR की चंद्रमुखी चौटाला के रोल में मिली. वहीं अली असगर ने कपिल शर्मा शो में उनकी नानी का किरदार निभाकर सबका दिल जीता. अब जब टीवी के दोनों बड़े स्टार्स आएंगे, तो कुछ बड़ा धमाल होना ही था. इसलिये हो गया. अली असगर और कविता कौशिक ने एक इंस्टाग्राम रील शेयर की है.
इंस्टाग्राम रील में वो अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी के गाने चुरा के दिल मेरा पर डांस करते नजर आये. रोमांटिक डांस के दौरान गलती से कविता, अली को पंच मार देती हैं. कविता का हाथ पड़ने के बाद अली के एक्सप्रेशन देखने लायक हैं. रोमांटिक सॉन्ग से सीधे अली और कविता कभी खुशी कभी गम वाले जोन में पहुंच जाते हैं. वीडियो शेयर करते हुए अली लिखते हैं नजर हटी, दुर्घटना घटी.
फैंस ने किया रिएक्ट
चंद सेकेंड की इंस्टाग्राम रील में अली असगर और कविता कौशिक ने जो एक्ट किया है. वो देख कर शायद ही कोई होगा, जो अपनी हंसी रोक पाएगा. इसलिये कमेंट में फनी इमोजी की लाइन लग गई है. कविता कौशिक और अली असगर FIR में साथ काम कर चुके हैं. शो में अली ने सीनियर इंस्पेक्टर राज आर्यन का रोल अदा किया था. शो में सीनियर इंस्पेक्टर राज आर्यन (अली असगर) चंद्रमुखी चौटाला को अपना दिल दे बैठते हैं.
इस शो में कविता कौशिक और अली असगर की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था. वहीं अब अली भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा के साथ 'फव्वारा चौक' में दिखाई देने वाले हैं.