कविता कौशिक आजकल पति रोनित बिस्वास के साथ घूमने में व्यस्त हैं. दोनों की कुछ दिन पहले ही शादी हुई है.
F.I.R सीरियल की ये एक्ट्रेस शादी के समय से ही चर्चा में है. अब कविता ने अपने पति को पहली बार सोशल मीडिया पर इंट्रूड्यूज किया है.
आप भी देखें
The kind the raw ,the gentle the wild, the man of the soil the chocolate ganache! Ladies n gentlemen introducing to u my husband @ronnitb 😊 pic.twitter.com/t08SKifxPQ
— Kavita Kaushik (@Iamkavitak) February 7, 2017
गौरतलब है कि कविता कौशिक ने रोनित बिस्वास से केदारनाथ में सात फेरे लिए. इस मौके पर केवल 15 लोग मौजूद थे.
कविता के पति रोनित बिस्वास एक ब्रांड डायरेक्टर है. बीते साल कविता का उनके एक्स बॉय-फ्रेंड नवाब से ब्रेकअप हुआ था. इस पांच साल के लंबे रिश्ते को दोनों शादी के बंधन में बांधना चाहते थे लेकिन कविता के परिवार वाले इसके सख्त खिलाफ थे जिस वजह से दोनों ने ब्रेकअप कर लिया.