scorecardresearch
 

कविता कौशिक को यूजर ने बताया बूढ़ी, एक्ट्रेस ने यूं की बोलती बंद

एक बार फिर कविता कौशिक ने ट्रोल्स की क्लास लगाई है. यूजर ने कविता को बूढ़ी कहा था. उनकी बढ़ती उम्र का मजाक उड़ाया था. जिसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि तुम्हारे पेरेंट्स भी बूढ़े होंगे. कविता ने ट्विटर पर अपनी नई फोटो शेयर की थी. एक्ट्रेस की फोटो पर कमेंट करते हुए यूजर ने लिखा- बूढ़ी घोड़ी लाल लगाम.

Advertisement
X
कविता कौशिक
कविता कौशिक
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कविता कौशिक ने लगाई ट्रोलर की क्लास
  • कविता की बढ़ती उम्र का उड़ाया था मजाक
  • कविता ने यूजर की बोलती बंद की

टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. बेधड़क बोलने वाली कविता को उनकी फोटोज को लेकर कई बार फैंस की ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है. ऐसे में कविता भी चुप नहीं रहती हैं. वे ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब देती हैं.

Advertisement

कविता कौशिक ने की ट्रोल्स की बोलती बंद
एक बार फिर कविता कौशिक ने ट्रोल्स की क्लास लगाई है. यूजर ने कविता को बूढ़ी कहा था. उनकी बढ़ती उम्र का मजाक उड़ाया था. जिसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि तुम्हारे पेरेंट्स भी बूढ़े होंगे. कविता ने ट्विटर पर अपनी नई फोटो शेयर की थी. एक्ट्रेस की फोटो पर कमेंट करते हुए यूजर ने लिखा- बूढ़ी घोड़ी लाल लगाम. बस फिर क्या था. कविता अपने फॉर्म में आ गईं और यूजर की क्लास लगाकर ही मानीं.

हर्षवर्धन कपूर ने दिया था The White Tiger का ऑडिशन, प्रियंका की एंट्री के बाद बदली कास्ट
 

शख्स को जवाब देते हुए कविता ने लिखा- भैय्या मैंने तो कोई लगाम नहीं लगाई, मेकअप भी नहीं किया. थोड़ा लिब बाम है बस, और बूढ़ा तो आपका बाप भी होगा, मां भी होगी तो क्या करें? इस देश में उम्र बढ़ना पाप है क्या? ये तालीम दोगे इस प्रोफाइल फोटो में लगी बच्ची को कि बेटा 40 के बाद तेरा जीना बेकार है? 

Advertisement

जब दिलीप कुमार ने कहा था 'सायरा बानो संग बच्चे ना होने का मुझे कोई गम नहीं'

कविता ने जिस शानदार अंदाज में यूजर को खरी खोटी सुनाई उसकी लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- वाह वाह. एकदम कड़क जवाब दिया मेरे हिसाब से. उसको ट्वीटर डिलीट कर देना चाहिए आगे कमेंट करने से पहले 100 बार सोचेगा. 

बता दें, कविता कौशिक टीवी की जानी मानी अदाकारा हैं. एक्ट्रेस को कॉमेडी शो FIR से लाइमलाइट मिली थी. शो में कविता कौशिक ने हरियाणवी पुलिस इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला का रोल प्ले किया था. कविता बिग बॉस 14 में नजर आई थीं. लेकिन ये शो उन्हें सूट नहीं हुआ. इसलिए कविता कौशिक ने बीच में ही शो को अलविदा कह दिया था.

 

Advertisement
Advertisement