कौन बनेगा करोड़पति में इस बार हॉट सीट पर बैठने जा रही हैं ऊषा यादव, जो रहने वाली हैं प्रयागराज की. जहां खुद अमिताभ बच्चन का जन्म हुआ है. ऊषा यादव को हॉट सीट पर देखकर अमिताभ बच्चन के चेहरे की खुशी दोगुनी हो गई है. इसका वीडियो सोनी के इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है.
वीडियो में दिखाया गया है कि ऊषा यादव के आते ही अमिताभ बच्चन उनसे कहते हैं कि आप तो वहां से आई हैं, जहां से हम हैं. ऊषा यादव बताती हैं कि आप हमारे गांव भी आ चुके हैं. लेकिन जब आप आए थे तब हम पैदा नहीं हुए थे. ऊषा यादव की इस बात को सुनते ही अमिताभ उनसे कहते हैं कि आप सीधा हमें हमारी उम्र बताना चाहती हैं. कहना चाहती हैं कि सामने एक बूढ़ा आदमी बैठा है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
ऊषा यादव के अंदाज से पूरे केबीसी में मस्ती का माहौल है. दरअसल, ऊषा यादव को एक शब्द के साथ मिलता-जुलता दूसरा शब्द बोलने की आदत है. जैसे- न्यूज-व्यूज, खाना-वाना. अमिताभ बच्चन जैसे ही सुनते हैं वो भी ऊषा यादव के अंदाज में उनसे बात करते हैं. सोशल मीडिया पर ऊषा यादव संग अमिताभ बच्चन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें बीते दिनों केबीसी को सीजन का दूसरा करोड़पति मिल गया था. अब देखना ये होगा कि आने वाले हफ्ते में कोई और करोड़पति बन पाता है या नहीं. वैसे अब तक किसी ने 7 करोड़ की राशि नहीं जीती है, ऐसे में सप्तकोटि का प्रश्न सभी कंटेस्टेंट के लिए बड़ी चुनौती है.