scorecardresearch
 

KBC में पहुंची गंगा किनारे से कंटेस्टेंट, अमिताभ बच्चन ने बदल द‍िया खेल का ढंग

कौन बनेगा करोड़पत‍ि में इस बार हॉट सीट पर बैठने जा रही हैं ऊषा यादव, जो रहने वाली हैं प्रयागराज की. जहां खुद अमिताभ बच्चन का जन्म हुआ है. ऊषा यादव को हॉट सीट पर देखकर अमिताभ बच्चन के चेहरे की खुशी दोगुनी हो गई है. इसका वीडियो सोनी के इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है.

Advertisement
X
ऊषा यादव- अम‍िताभ बच्चन
ऊषा यादव- अम‍िताभ बच्चन

Advertisement

कौन बनेगा करोड़पत‍ि में इस बार हॉट सीट पर बैठने जा रही हैं ऊषा यादव, जो रहने वाली हैं प्रयागराज की. जहां खुद अमिताभ बच्चन का जन्म हुआ है. ऊषा यादव को हॉट सीट पर देखकर अमिताभ बच्चन के चेहरे की खुशी दोगुनी हो गई है. इसका वीडियो सोनी के इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है.

वीडियो में दिखाया गया है कि ऊषा यादव के आते ही अमिताभ बच्चन उनसे कहते हैं कि आप तो वहां से आई हैं, जहां से हम हैं. ऊषा यादव बताती हैं कि आप हमारे गांव भी आ चुके हैं. लेकिन जब आप आए थे तब हम पैदा नहीं हुए थे. ऊषा यादव की इस बात को सुनते ही अमिताभ उनसे कहते हैं कि आप सीधा हमें हमारी उम्र बताना चाहती हैं. कहना चाहती हैं कि सामने एक बूढ़ा आदमी बैठा है.

Advertisement

View this post on Instagram

There will be no shortage of fun moments when Usha Yadav from Prayagraj, UP takes the Hotseat! Watch her play on #KBC, Mon-Fri at 9 PM @amitabhbachchan

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on

View this post on Instagram

Watch Usha Yadav from Prayagraj, UP and Pandit Shastri from Indore play on the Hotseat, and see how they fare in the game on #KBC11, Mon-Fri at 9 PM @amitabhbachchan

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on

ऊषा यादव के अंदाज से पूरे केबीसी में मस्ती का माहौल है. दरअसल, ऊषा यादव को एक शब्द के साथ मिलता-जुलता दूसरा शब्द बोलने की आदत है. जैसे- न्यूज-व्यूज, खाना-वाना. अमिताभ बच्चन जैसे ही सुनते हैं वो भी ऊषा यादव के अंदाज में उनसे बात करते हैं. सोशल मीडिया पर ऊषा यादव संग अमिताभ बच्चन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

बता दें बीते दिनों केबीसी को सीजन का दूसरा करोड़पत‍ि मिल गया था. अब देखना ये होगा कि आने वाले हफ्ते में कोई और करोड़पत‍ि बन पाता है या नहीं. वैसे अब तक किसी ने 7 करोड़ की राश‍ि नहीं जीती है, ऐसे में सप्तकोट‍ि का प्रश्न सभी कंटेस्टेंट के लिए बड़ी चुनौती है.

Advertisement
Advertisement