scorecardresearch
 

पहाड़े भूल जाने पर बाबू जी से पड़ते थे टप्पू, अमिताभ बच्चन ने सुनाया मजेदार किस्सा

शो में अमिताभ ने हॉटसीट पर बैठी कंटेस्टेंट से बातचीत के दौरान अपनी जिंदगी का ये दिलचस्प किस्सा बताया. अमिताभ ने बताया कि बचपन में उन्हें पिताजी के साथ मॉर्निंग वॉक पर जाने में बहुत डर लगता था.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

Advertisement

छोटे पर्दे के सबसे चर्चित क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति के होस्ट अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट्स से बातचीत के दौरान कई बार अपनी जिंदगी के कुछ मजेदार किस्से बयां कर देते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर किए गए शो के एक प्रोमो वीडियो में भी अमिताभ अपने बचपन का एक मजेदार किस्सा बता रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

शो में अमिताभ ने हॉटसीट पर बैठी कंटेस्टेंट से बातचीत के दौरान अपनी जिंदगी का ये दिलचस्प किस्सा बताया. अमिताभ ने बताया कि बचपन में उन्हें पिताजी के साथ मॉर्निंग वॉक पर जाने में बहुत डर लगता था. बिग बी ने बताया कि जब तक उन्हें मां के साथ मॉर्निंग वॉक पर जाना होता था तब तक तो सब ठीक रहता था. जब उन्हें पिता जी मॉर्निंग वॉक पर चलने को कहते थे तो उनकी शामत आ जाया करती थी.

Advertisement

अमिताभ ने बताया कि पिता हरिवंश राय बच्चन मॉर्निंग वॉक करने के दौरान उनसे पहाड़े सुना करते थे. उन्होंने बताया कि एक से लेकर 5 तक के पहाड़े तो उन्हें याद थे जिन्हें वह बड़ी आसानी से सुना देते थे, लेकिन फिर 5 से लेकर 10 तक के पहाड़ों में वह अटकते थे. बिग बी ने बताया कि पहाड़ा भूल जाने पर उन्हें एक टप्पू (सिर के पीछे की तरफ थप्पड़) पड़ता था.

View this post on Instagram

Our Hotseat contestants display an amazing wit and sense of humour, as well as calmness under pressure and spirit of determination on #KBC11, tonight at 9 PM @amitabhbachchan

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on

शो पर अमिताभ बच्चन ने बताया कि 12 से लेकर 20 तक के पहाड़ों में उन्हें ज्यादा दिक्कत होती थी और जैसे-जैसे पहाड़ा आगे बढ़ता जाता था वह पिता जी से थोड़ा पीछे चलने लगते थे ताकि जब वह भूल जाएं तो पिता जी का टप्पू उनके सिर पर नहीं पड़े. अमिताभ बच्चन बुधवार के एपिसोड में 19 साल की एक बच्ची के साथ कौन बनेगा करोड़पति खेलेंगे.

Advertisement
Advertisement