कौन बनेगा करोड़पति के बुधवार के एपिसोड में शो को इस सीजन की तीसरी करोड़पति मिलने वाली है. देखना ये है कि क्या वो सातवें सवाल का सामने करके इतिहास रचने में कामयाब होंगी ना नहीं. अनुपा दास इस सीजन की तीसरी करोड़पति होंगी और इस सीजन की पिछली दोनों करोड़पति भी महिलाएं ही रही हैं.
छत्तीसगढ़ की रहने वाली अनुपा पेशे से टीचर हैं. उनके पहले इस सीजन में करोड़पति बन चुकीं मोहिता दास आईपीएस अफसर थीं व नाजिया नसीम एक ग्रुप मैनेजर थीं. कौन बनेगा करोड़पति के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब सीजन में महिला प्रतिभागियों ने लगातार करोड़पति बनकर हैट्रिक लगा दी है.
हालांकि शो को अभी भी उस होनहार खिलाड़ी का इंतजार है जो 7 करोड़ के सवाल का सही जवाब देकर इतिहास रच देगा. बात करें अनुपा दास की तो अमिताभ बच्चन मंगलवार के एपिसोड में उनसे काफी प्रभावित नजर आए.
ANUPA DAS becomes the third crorepati of #KBC12! Will she answer #Sawaal7CroreKa and take the jackpot home? Find out on #KBC12 tonight at 9PM only on Sony TV. @SrBachchan @SPNStudioNEXT pic.twitter.com/StW9YZYlnD
— sonytv (@SonyTV) November 25, 2020
मंगलवार के एपिसोड में अनुपा ने पहला पड़ाव पार करने तक एक भी लाइफलाइन नहीं ली थी और बहुत समझदारी के साथ सवालों का जवाब देते हुए वह दूसरे पड़ाव की तरफ बढ़ती जा रही थीं. देखना होगा कि वह पहली लाइफलाइन किस पड़ाव पर लेती हैं और क्या वह 7 करोड़ के सवाल का जवाब देकर केबीसी के मंच पर इतिहास रच पाती हैं.
अनुपा से पहले इस सीजन में दो और महिलाओं ने एक करोड़ रुपये जीत लिए हैं. एक कंटेस्टेंट तो थी नाजिया नसीम और दूसरी थीं आईपीएस ऑफिसर मोहिता कुमार. नाजिया की बात करें तो उन्होंने बेहतरीन गेम तो दिखाया ही था, इसके अलावा उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर भी काफी बात की थी. वे खुद को एक फेमिनिस्ट बता रही थीं. अमिताभ बच्चन ने भी उनकी काफी तारीफ की थी.
वहीं बात जब मोहिता कुमार की आती है तो उन्होंने भी हर सवाल का सही जवाब दे एक करोड़ रुपये जीते थे. उन्हें हर मुद्दे पर काफी कुछ पता था और वे सभी सवालों के जवाब छट-पट दे रही थीं. ये देख अमिताभ भी हैरान रह गए थे.
लेकिन दोनों नाजिया और मोहिता एक रिकॉर्ड अभी तक नहीं टोड़ पाई हैं. आज से 6 साल पहले केबीसी में नरूला ब्रदर्स ने 7 करोड़ रुपये जीतकर इतिहास रच दिया था. लेकिन उसके बाद से कोई भी कंटेस्टेंट जैकपॉट प्रश्न का सही जवाब नहीं दे पाया है. ऐसे में अब सभी को अनुपा से यही उम्मीद है कि वे बेहतरीन गेम दिखा वो रिकॉर्ड भी तोड़ देंगी.
ये भी पढ़ें-