कौन बनेगा करोड़पति के मंगलवार के एपिसोड में हॉटसीट पर पहुंचीं रायबरेली उत्तर प्रदेश से आईं एक मदरसा टीचर फरहत नाज. फरहत ने काफी समझदारी से खेलते हुए खेल की शुरुआत की लेकिन 5 हजार रुपये के सवाल पर वह अटक गईं. इस सवाल में उनसे पूछा गया था कि इनमें से कौन सी दस्तानों की मदद से दिखाई जाने वाली एक कठपुतली कला है जिसे लखनऊ में दिखाया जाता है.
फरहत इस सवाल पर उलझ गईं और काफी सोचने के बाद भी वह सवाल का जवाब नहीं दे सकीं. लिहाजा उन्हें लाइफलाइन का इस्तेमाल करना पड़ा. अमिताभ बच्चन की फिल्म गुलाबो सिताबो से जुड़े इस सवाल पर फरहत ने वीडियो कॉल ए फ्रेंड लाइफलाइन का इस्तेमाल किया. हालांकि उनके दोस्त जिन्हें उन्होंने फोन किया था वो भी जवाब को लेकर श्योर नहीं थे.
सवाल पर वापस लौटते ही टिकटिकी जी एक बार फिर से चल पड़ी और फरहत कनफ्यूज होती नजर आईं. घबराहट में पड़ी फरहत ने जल्दी से 50-50 लाइफलाइन का इस्तेमाल किया और दो गलत विकल्पों को हटा दिया गया. इसके बाद फरहत काफी आश्वस्त हो गईं और उन्होंने गुलाबो सिताबो का विकल्प चुना.
इस तरह जीतीं 5 हजार रुपये
इस तरह वह 5 हजार रुपये जीत गईं. अमिताभ ने भी सही जवाब देने के बाद बताया कि ये उनकी फिल्म गुलाबो सिताबो से जुड़ा सवाल था. बता दें कि इसी साल अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई फिल्म गुलाबो सिताबो में अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना ने लीड रोल प्ले किया था.
ये भी पढ़ें-