scorecardresearch
 

KBC: पहले सवाल पर यूज की लाइफलाइन, कैसे देंगे 50 लाख के सवाल का जवाब

शो में 50 लाख रुपये जीतने वाले कंटेस्टेंट्स में अब तक सिर्फ दो ही नाम हैं. अब जिस कंटेस्टेंट को अपकमिंग एप‍िसोड में दिखाया जाएगा, वे अगर 50 लाख रुपये जीत जाते हैं तो वे इस पड़ाव तक पहुंचने वाले तीसरे कंटेस्टेंट बन जाएंगे.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन (केबीसी 12)
अमिताभ बच्चन (केबीसी 12)

पॉपुलर रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) का 12वां सीजन अब तक दिलचस्प रहा है. शो में कई कंटेस्टेंट्स आए और अच्छी धनराश‍ि जीतकर गए. इस सीजन में अब तक दो कंटेस्टेंट्स ने 50 लाख की सबसे बड़ी रकम जीती है. अब लगता है बहुत जल्द एक और नाम इसमें जुड़ने वाला है. चैनल ने शो के अपकमिंग एप‍िसोड का प्रोमो शेयर किया है.  

Advertisement

इस प्रोमो में अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट से 50 लाख रुपये के लिए सवाल कर रहे हैं. मजेदार बात ये है कि 50 लाख के सवाल तक पहुंचने वाला ये शख्स पहले ही सवाल पर अटक गए थे. उन्होंने पहले सवाल के लिए लाइफलाइन का इस्तेमाल किया था. खैर, सभी सवालों को पार करते हुए कंटेस्टेंट आख‍िरकार 50 लाख के सवाल पर पहुंचे. प्रोमो में अमिताभ कंटेस्टेंट से कहते हैं- 'सोच समझकर खेलना पड़ेगा'. 

अब तक ये दो कंटेस्टेंट बने शो के हाईस्ट व‍िनर  

इस सवाल का सही जवाब वे दे पाएंगे या नहीं यह आने जल्द ही पता चलेगा. मालूम हो कि शो में 50 लाख रुपये जीतने वाले कंटेस्टेंट्स में अब तक सिर्फ दो ही नाम फूलबासन यादव और छव‍ि कुमार का है. इस रकम से आगे का पड़ाव अभी किसी ने पार नहीं किया है. अब जिस कंटेस्टेंट को अपकमिंग एप‍िसोड में दिखाया जाएगा, वे अगर 50 लाख रुपये जीत जाते हैं तो वे इस पड़ाव तक पहुंचने वाले तीसरे कंटेस्टेंट बन जाएंगे.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement