scorecardresearch
 

केबीसी: कटेस्टेंट ने 8 साल से नहीं खाया मीठा, अमिताभ बच्चन को लेकर ये थी आस

छवि कुमार ने बताया कि उन्होंने सोचा था कि कौन बनेगा करोड़पति में 1 करोड़ रुपये जीतने के बाद ही वह अमिताभ बच्चन के हाथों से मीठा खाएंगी. इसी के चलते उन्होंने मीठा खाना बंद कर दिया था और कौन बनेगा करोड़पति में भाग लेने का प्रयास करती रहीं. और अब जाकर उन्हें शो में 1 करोड़ रुपये के सवाल का सामना करने का मौका भी मिला. 

Advertisement
X
प्रतियोगी छवि कुमार और अमिताभ बच्चन
प्रतियोगी छवि कुमार और अमिताभ बच्चन

कौन बनेगा करोड़पति में गुरुवार के एपिसोड में कंटेस्टेंट छवि कुमार ने अपने खेल से अमिताभ बच्चन का दिल जीत लिया. छवि केबीसी 12 की पहली कंटेस्टेंट हैं, जिनसे शो पर 1 करोड़ रुपये का सवाल पूछा गया. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से आईं इंग्लिश टीचर छवि कुमार ने ये सवाल फेस किया. इसी दौरान उन्होंने बताया कि वह 8 सालों से बिना मीठा खाए जी रही हैं.

Advertisement

छवि कुमार ने बताया कि उन्होंने सोचा था कि कौन बनेगा करोड़पति में 1 करोड़ रुपये जीतने के बाद ही वह अमिताभ बच्चन के हाथों से मीठा खाएंगी. इसी के चलते उन्होंने मीठा खाना बंद कर दिया था और कौन बनेगा करोड़पति में भाग लेने का प्रयास करती रहीं. और अब जाकर उन्हें शो में 1 करोड़ रुपये के सवाल का सामना करने का मौका भी मिला.

अधूरा रह गया छवि का सपना

हालांकि छवि के घरवालों को उनके मीठा छोड़ने के कारण के बारे में पूरी जानकारी नहीं थी. बात करें 1 करोड़ रुपये के सवाल की तो अमिताभ बच्चन ने छवि कुमार से एक करोड़ रुपये के लिए जो सवाल पूछा वो इसका जवाब नहीं दे पाईं और उन्होंने शो को क्विट करने का फैसला किया.

अमिताभ बच्चन ने जो सवाल एक करोड़ रुपये के लिए पूछा वो ये था- 2024 तक पहली महिला और अगले पुरुष को चन्द्रमा पर उतारने के लिए अमेरिका अंतरिक्ष कार्यक्रम का नाम किस यूनानी देवी के नाम पर रखा गया है? अमिताभ ने इस सवाल के सही जवाब के लिए जो चार विकल्प दिए वो ये थे.

Advertisement

इसके ऑप्शन थे- A. रिया, B. नेमेसिस, C. एफ्रोडाइट और D. अर्टेमिस. इसका सही जवाब D था, लेकिन क्योंकि छवि कुमार को सही जवाब नहीं पता था तो उन्होंने शो को छोड़ दिया. छवि का 1 करोड़ जीतने और अमिताभ बच्चन के हाथों मिठाई खाने का सपना तो पूरा नहीं हुआ, लेकिन वह 50 लाख रुपये की मालकिन जरूर बन गईं.


 

 

Advertisement
Advertisement