पॉपुलर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. पिछले दिनों शो के होस्ट और मेगास्टार अमिताभ बच्चन के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण, इस शो की शूटिंग पर ब्रेक लग गया था. लेकिन अब धीरे-धीरे सब कुछ पटरी पर लौट रहा है. हाल ही में अमिताभ ने कोरोना काल में न्यू नॉर्मल के साथ सेट से तस्वीरें साझा की थी. अब केबीसी 12 का सेट पूरी तरह तैयार हो गया है और इसका लुक भी सामने आ चुका है.
सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से केबीसी 12 के सेट की पहली तस्वीर साझा की है. सेट पहले की तरह ही नीले रंग के अपने लुक में शानदार लग रहा है. इसी के साथ सोनी ने बताया कि केबीसी के सेट पर आज से 2 दिन बाद यानी 7 सितंबर से शूटिंग शुरू हो जाएगी. इस सरप्राइज के साथ ही यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि हमें जल्द ही केबीसी के बिल्कुल नए एपिसोड्स देखने को मिलेंगे.
The wait is finally over! Here’s the first look of the newly constructed KBC set. Shoot starts from 7th September ! #KBC12 #KBC @SrBachchan @SPNStudioNEXT pic.twitter.com/x5LnKZ0rtL
— sonytv (@SonyTV) September 3, 2020
हाल ही में केबीसी 12 का प्रोमो भी शेयर किया गया था. प्रोमो को नीतेश तिवारी और निखित मल्होत्रा ने लिखा था. इसका कैंपेन भी नितेश तिवारी के निर्देशन में बना था, जिसमें एक युवा 500 रुपए से शुरू किए अपने बिजनेस की कहानी को बयां करता है. केबीसी का यह पहला प्रोमो इमोशनल था जिसमें अमिताभ भी लोगों को यही कहते हैं- सेटबैक का जवाब कमबैक से दें.
Jo bhi ho, setback ka jawaab #ComeBack se do. #KBC12 shuru ho raha hai jald hi sirf Sony TV par. #KBC @SrBachchan @SPNStudioNEXT pic.twitter.com/VyyPSJlUib
— sonytv (@SonyTV) August 29, 2020
बता दें कौन बनेगा करोड़पति का रजिस्ट्रेशन और ऑडिशन लॉकडाउन के दौरान ही हो गई थी. यह सब ऑनलाइन किया गया था. इस बार कोरोना काल में न्यू नॉर्मल के साथ खेल कैसे और किस लेवल तक पहुंचता है, यह देखना दिलचस्प होगा.