scorecardresearch
 

अमिताभ बच्चन के शो KBC 12 के सेट पर लौटी रौनक, 7 सितंबर से शुरू होगी शूट‍िंग

सोनी टीवी ने अपने ऑफ‍िश‍ियल ट्व‍िटर हैंडल से केबीसी 12 के सेट की पहली तस्वीर साझा की है. सेट पहले की तरह ही नीले रंग के अपने लुक में शानदार लग रहा है.

Advertisement
X
केबीसी के सेट पर अमिताभ बच्चन (फाइल फोटो)
केबीसी के सेट पर अमिताभ बच्चन (फाइल फोटो)

पॉपुलर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. पिछले दिनों शो के होस्ट और मेगास्टार अमिताभ बच्चन के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण, इस शो की शूट‍िंग पर ब्रेक लग गया था. लेक‍िन अब धीरे-धीरे सब कुछ पटरी पर लौट रहा है. हाल ही में अमिताभ ने कोरोना काल में न्यू नॉर्मल के साथ सेट से तस्वीरें साझा की थी. अब केबीसी 12 का सेट पूरी तरह तैयार हो गया है और इसका लुक भी सामने आ चुका है.

Advertisement

सोनी टीवी ने अपने ऑफ‍िश‍ियल ट्व‍िटर हैंडल से केबीसी 12 के सेट की पहली तस्वीर साझा की है. सेट पहले की तरह ही नीले रंग के अपने लुक में शानदार लग रहा है. इसी के साथ सोनी ने बताया कि केबीसी के सेट पर आज से 2 दिन बाद यानी 7 सितंबर से शूट‍िंग शुरू हो जाएगी. इस सरप्राइज के साथ ही यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि हमें जल्द ही केबीसी के बिल्कुल नए एपिसोड्स देखने को मिलेंगे.

हाल ही में केबीसी 12 का प्रोमो भी शेयर किया गया था. प्रोमो को नीतेश तिवारी और निख‍ित मल्होत्रा ने लिखा था. इसका कैंपेन भी नितेश तिवारी के निर्देशन में बना था, जिसमें एक युवा 500 रुपए से शुरू किए अपने बिजनेस की कहानी को बयां करता है. केबीसी का यह पहला प्रोमो इमोशनल था जिसमें अमिताभ भी लोगों को यही कहते हैं- सेटबैक का जवाब कमबैक से दें.

Advertisement

बता दें कौन बनेगा करोड़पति का रजिस्ट्रेशन और ऑड‍िशन लॉकडाउन के दौरान ही हो गई थी. यह सब ऑनलाइन किया गया था. इस बार कोरोना काल में न्यू नॉर्मल के साथ खेल कैसे और किस लेवल तक पहुंचता है, यह देखना दिलचस्प होगा.

 

Advertisement
Advertisement