scorecardresearch
 

KBC: करमवीर फूलबासन बनीं 50 लाख जीतने वाली इस सीजन की पहली कंटेस्टेंट

एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने गेम के दौरान फूलबासन जी का साथ दिया. दोनों ने बड़ी खूबसूरती से खेल को आगे बढ़ाया और अपनी बुद्धिमता से वो कर दिखाया जो केबीसी के इस सीजन में अबतक देखने को नहीं मिला था. फूलबासन देवी शो पर 50 लाख रुपए जीतने में कामियाब रहीं.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

कौन बनेगा करोड़पति 12 का लेटेस्ट करमवीर एपिसोड काफी शानदार रहा. शो में छत्तीसगढ़ के एक गांव से फूलबासन यादव ने शिरकत की. एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने गेम के दौरान फूलबासन जी का साथ दिया. दोनों ने बड़ी खूबसूरती से खेल को आगे बढ़ाया और अपनी बुद्धिमता से वो कर दिखाया जो केबीसी के इस सीजन में अबतक देखने को नहीं मिला था. फूलबासन देवी शो पर 50 लाख रुपए जीतने में कामयाब रहीं. इस सीजन 50 लाख की धनराश‍ि जीतने वाली वे पहली कंटेस्टेंट बन गईं.

Advertisement

ये था 50 लाख रुपए का सवाल

इनमें से कौन एक पर्यावरणविद थी जिन्हें अपने राज्य हिमाचल प्रदेश में अवैध खनन के खिलाफ लड़ाई लड़ने और जोरदार आवाज उठाने के लिए जाना जाता है?

A- किंकरी देवी

B- दया बाई

C- मानसी प्रधान

D- चुनी कोटल

इस सवाल का सही जवाब था ए किंकरी देवी. फूलबासन और रेणुका दोनों ही इस सवाल को लेकर कन्फ्यूज थीं और इन्हें सवाल का जवाब नहीं पता था और उनके पास एक बड़ी लाइफलाइन मौजूद थी. आस्क द एक्सपर्ट लाइफलाइन का इस्तेमाल किया गया. एक्सपर्ट इत्तेफाक से सोशल मीडिया में काफी रुचि रखती थीं और उन्होंने इसका सही जवाब दे दिया.

देखें: आजतक LIVE TV

शो की बात करें तो लेटेस्ट एपिसोड में फूलबासन जी एक महिला संगठन चलाती हैं जिसमें 2 लाख से भी ज्यादा महिलाएं जुड़ चुकी हैं. इसका उद्देश्य गांव और उसके आसपास के इलाकों में पहरा देना, शराब बंदी और अनुशासन की देखरेख करना है. गुलाबी साड़ी में ये महिलाएं रात में निकलती हैं और इस बात को सुनिश्चित करती हैं कि गांव में कहीं कुछ गलत ना हो रहा हो. फूलबासन जी के नेक इरादों और विचारों ने सभी को काफी प्रभावित किया. अमिताभ बच्चन और रेणुका शहाणे भी उनसे काफी प्रसन्न नजर आए.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement