टीवी गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' की बुधवार को शुरुआत रोलओवर कंटेस्टेंट आकाश वाघमारे के साथ हुई. आकाश घर 3 लाख 20 हजार रुपये लेकर गए. बता दें कि आकाश एक डिलीवरी बॉय हैं जो लोगों को खाना घर पर पहुंचाते हैं. दरअसल, आकाश वाघमारे से 25 लाख का सवाल पूछा गया था, लेकिन उन्होंने इस सवाल का जवाब गलत दिया, जिसके बाद वह घर तीन लाख 20 हजार लेकर गए. उनकी लाइफ में यह धनराशि काफी मायने रखती है. 25 लाख के सवाल पर आकाश के पास कोई लाइफलाइन भी नहीं बची थी.
यह था प्रश्न
अंतरिक्ष यान 'होप' मंगल की कक्षा में प्रवेश करने वाला मध्य पूर्व का पहला खोजी मिशन बन गया. होप किस देश का अंतरिक्ष मिशन है?
- ईरान
- सऊदी अरब
- संयुक्त अरब अमीरात
- कतर
इस प्रश्न का सही जवाब था, संयुक्त अरब अमीरात, लेकिन आकाश ने इसका जवाब सऊदी अरब दिया था, जो कि गलत जवाब था. मालूम हो कि बतौर डिलीवरी पर्सनैल होने के साथ आकाश का सपना था कि उनके लिए भी कोई खाना लेकर आए और उन्हें डिलीवर करे. ऐसे में अमिताभ बच्चन उनके लिए डिलीवरी पर्सनैल बने और उन्हें रात का खाना ऑफर किया.
Kaun Banega Crorepati में दिखाया गया संसद से जुड़े प्रश्न का गलत जवाब? प्रोड्यूसर ने दी सफाई
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अमिताभ कहते हैं कि इनकी इच्छा है कि काश एक दिन ऐसा भी आए कि कोई डिलीवरी पर्सनैल इनके घर उनका मनपसंद खाना जो है, वो डिलीवर करने आए. इसलिए आज भाईसाहब मैं आपको बताना चाहता हूं कि एक डिलीवरी पर्सनैल इनके लिए यह काम करेगा. आज का डिनर इन्हें डिलीवर करेंगे. अमिताभ कहते हैं कि भाईसाहब, हम हैं डिलीवरी पर्सनैल और आज का भोजन यह रहा आपके लिए. पैकेट लेते हुए आकाश कहते हैं कि सर, धन्य हो गए हम.