टीवी के पॉपुलर गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' में इस बार टीवी के जाने-माने सितारे आने वाले हैं. शो का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें मनीष पॉल सेट पर आते नजर आ रहे हैं. वह ऑडियंस का स्वागत करते हैं और अपने साथ तीन एक्ट्रेसेस के बारे में बताते हैं जो स्टेज पर आती हैं. इसमें दिशा परमार, चांदनी शर्मा और अदिति गुप्ता हैं. दिशा परमार, शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' से हैं. चांदनी 'कामना' से और अदिति 'धड़कन' शो से हैं. मनीष इस दौरान ऑडियंस का अपनी कॉमेडी से भी मनोरंजन करते दिखाई देते हैं.
इस बार का एपिसोड होगा खास
इतने में अमिताभ बच्चन स्टेज पर आ जाते हैं और मनीष पॉल को हैरान कर देते हैं. बता दें कि शो का आखिरी एपिसोड 17 दिसंबर को प्रसारित होगा. इस पूरे हफ्ते जाने-माने सितारे इस शो का हिस्सा बनने वाले हैं. हॉयसीट पर सबसे पहले मनीषा पॉल और अदिति गुप्ता बैठते हैं और खेल की शुरुआत करते हैं. कुछ प्रश्नों के बाद अदिति चली जाती हैं और हॉटसीट पर मनीष के साथ चांदनी आती हैं. इसके बाद आखिर में दिशा परमार हॉटसीट पर पहुंचती हैं.
शो में मनीष पॉल, अमिताभ बच्चन का तीनों ही एक्ट्रेसेस संग रोटी बेलने का कॉम्पिटिशन कराते हैं, जिसमें अमिताभ पूरी तरह फेल होते नजर आते हैं. इस बार का एपिसोड काफी मनोरंजक होने वाला है. अमिताभ बच्चन, दिशा परमार को भी एक सरप्राइज देते हैं. दरअसल, अमिताभ, दिशा के पति और सिंगर राहुल वैद्य को वीडियो कॉल करते हैं. राहुल वैद्य कहते हैं कि उन्हें बहुत खुशी हो रही है कि वह शो का हिस्सा बनें और उन्होंने जितने एपिसोड देखें हैं, उनमें नजर आया है कि अमिताभ बच्चन एक अच्छे मैरिज काउंसलर हैं. इस बार उन्हें अमिताभ की जरूरत है.
KBC 13 में Amitabh Bachchan ने बनाई रोटी, डांस करके बोले- कमर भी हिल गई, पैर भी हिल गए, जिम जाना बंद
राहुल कहते हैं कि पहले मैं और दिशा कहीं भी वेकेशन के लिए चले जाते थे, लेकिन जबसे वह व्यस्त हुई हैं तो उन्हें एक महीना पहले उनसे वेकेशन पर जाने की इजाजत लेनी पड़ती है. दिशा मुझे समय दें, उसके लिए मुझे क्या करना चाहिए. बिग बी इसपर राहुल को सलाह देते हुए कहते हैं कि जहां हो वहां नहीं, बल्कि उस जगह रहने चले जाओ जहां दिशा पूरा दिन रहती हैं और काम करती हैं.